उत्तराखंड महिला होमगार्ड भर्ती: 330 पदों के लिए 37422 आवेदन
शारीरिक दक्षता परीक्षा एक सितंबर से, 10 सितंबर के बाद शुरू होगा भर्ती का दूसरा चरण
देहरादून: प्रदेश के 10 जिलों में महिला होमगार्ड और प्लाटून कमांडर की भर्ती के लिए एक सितंबर से शारीरिक दक्षता परीक्षा शुरू कर दी जाएगी। स्वीकृत 330 पदों (320 महिला होमगार्ड स्वयंसेवक व 10 प्लाटून कमांडर के पदों) पर भर्ती की जा रही है। अंतिम तिथि तक सभी जिलों से 37422 आवेदन प्राप्त हो चुके हैं। ऊधमसिंह नगर जिले के लिए सर्वाधिक 7899 आवेदन शामिल हैं। आवेदनों की स्क्रूटनी की जा रही है। 10 सितंबर के बाद भर्ती का दूसरा चरण शुरू कर दिया जाएगा।
महानिदेशक होमगार्ड केवल खुराना ने बताया कि एक सितंबर से चमोली, पौड़ी, टिहरी, चार सितंबर से उत्तरकाशी में, बागेश्वर में आचार संहिता समाप्त होने के बाद 12 सितंबर से और ऊधम सिंह नगर में 10 सितंबर से भर्ती प्रक्रिया प्रारंभ की जाएगी। संपूर्ण भर्ती प्रक्रिया आगामी अक्टूबर में संपन्न कर ली जाएगी। अभ्यर्थी के लिए न्यूनतम आयु 18 व अधिकतम आयु 40 वर्ष रखी गई है। प्रथम चरण के जनपदों में सभी अभ्यर्थियों को पृथक रूप से विज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया जाएगा कि किस तिथि को उनकी शारीरिक दक्षता परीक्षा आयोजित की गई है। अभ्यर्थी अपने साथ आवश्यक मूल दस्तावेज लेकर आएंगे।
भर्ती की पूर्ण प्रक्रिया की वीडियोग्राफी कराई जाएगी। सामान्य ओबीसी महिला अभ्यर्थियों की ऊंचाई व पर्वतीय एवं अनुसूचित जनजाति अभ्यर्थियों के लिए ऊंचाई 147 सेंटीमीटर रखी गई है। जबकि, न्यूनतम वजन 45 किलोग्राम रखा गया है। अभ्यर्थियों की नापजोख के बाद उसी दिन दौड़, क्रिकेट बाल थ्रो व लंबी कूद आयोजित की जाएगी। महानिदेशक होमगार्ड केवल खुराना ने भर्ती समिति व सभी अधीनस्थ अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वह पूर्ण निष्ठा, निष्पक्षता के साथ जीरो टालरेंस की नीति के तहत भर्ती संपादित कराएं।