DehradunUttarakhandउत्तराखंड
अवर अभियंताओं को तोहफा, उच्चीकृत नोशनल वेतनमान का शासनादेश जारी
अवर अभियंताओं को सेवानिवृत्त होने के बाद पेंशन में लाभ मिलेगा
देहरादून: ऊर्जा के तीनों निगमों के अवर अभियंताओं को एक जनवरी 2009 से 22 नवबंर 2015 तक का उच्चीकृत नोशनल वेतनमान देने का शासनादेश जारी हो गया है। इससे अवर अभियंताओं को सेवानिवृत्त होने के बाद पेंशन में लाभ मिलेगा। वर्ष 2015 के बाद से अवर अभियंताओं को बढ़ा हुआ वेतनमान मिल रहा है, लेकिन वर्ष 2015 से पहले के कार्मिकों को भी नोशनल वेतनमान वृद्धि दिए जाने का निर्णय शासन ने लिया है। इस आदेश से ऊर्जा के तीनों निगमों के 400 से अधिक अवर अभियंता लाभांवित होंगे।