Amit Bhatt, Dehradun: राजधानी दून में सरेबाजार एक युवती के अपहरण की कोशिश की है। मामला अति व्यस्त हरिद्वार बाईपास रोड स्थित राधा स्वामी सत्संग भवन के पास का है। कार सवार बदमाशों की यह जुर्रत पुलिस की व्यवस्था को चुनौती देने वाली है। हालांकि, युवती के शोर मचाने के बाद बदमाश भाग खड़े हुए। पटेलनगर पुलिस ने युवती की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
शिकायतकर्ता काजल निवासी नरेंद्रनगर ने बताया कि बुधवार की शाम के समय वह हरिद्वार रोड पर पैदल जा रही थी। इसी दौरान अचानक एक कार उसके सामने रुकी और कार चालक ने छीना झपटी शुरू कर दी। आरोपित ने उसे जबरन कार में बैठाने का प्रयास भी किया। पटेलनगर कोतवाली के इंस्पेक्टर सूर्यभूषण नेगी ने बताया आरोपित की तलाश की जा रही है। दून में इस तरह का मामला लंबे समय बाद सामने आया है और पुलिस अधिकारी भी इसे हल्के में लेने के मूड में नहीं दिख रहे। पुलिस के मुताबिक सरेराह ऐसा दुःसाहस करने वालों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस के हाथ कुछ सीसीटीवी फुटेज भी लगी हैं। जो बदमाशों को पकड़ने में मददगार साबित होगी।