गृहमंत्री अमित शाह दो दिन दून में, शहर को चमकाने में जुटे विभाग
नगर निगम ने सड़कों के किनारे अतिक्रमण व तार-बैनर हटाए, लोनिवि चमका रहा सड़कें
Usha Gairola, Dehradun: गृहमंत्री अमित शाह के देहरादून दौरे से पूर्व तमाम महकमे शहर की सूरत संवारने में जुट गए हैं। खासकर नगर निगम की ओर से सड़कों-फुटपाथों से अतिक्रमण हटाने के साथ ही तारों के जाल और पोस्टर-बैनर हटाने का कार्य युद्ध स्तर पर किया जा रहा है। साथ ही शहर की साफ-सफाई को भी नगर निगम अतिरिक्त दमखम लगा रहा है। वहीं, लोक निर्माण विभाग की ओर से भी सड़कों की मरम्मत और पेंटिंग का कार्य किया जा रहा है। ऊर्जा निगम भी विद्युत पोल और झूलती तारों को दुरुस्त करने पर फोकस कर रहा है। आगामी सात और आठ अक्टूबर को गृहमंत्री अमित शाह देहरादून आ रहे हैं।
यहां बलबीर रोड स्थित भाजपा प्रदेश कार्यालय, जीटीसी हैलीपेड और एफआरआइ में पुलिस अफसरों के कार्यक्रम में गृहमंत्री उपस्थित रहेंगे। इसी क्रम में नगर निगम की टीम ने दया पैलेस चौक से फव्वारा चौक और बलबीर रोड तक सड़कों के किनारे खड़ी रेहड़ी-ठेलियां हटाते हुए उन्हें उक्त क्षेत्र में प्रतिबंधित कर दिया है। वहीं, घंटाघर से एफआरआइ तक भी सड़कों के किनारे से कब्जे हटा दिए हैं। फुटपाथ खाली कराने के साथ ही यहां पोस्टर-बैनर हटाए गए हैं। निगम की टीम ने न्यू कैंट रोड हाथीबड़कला में भी सड़क किनारे से अतिक्रमण पर कार्रवाई कर सामान जब्त किया। इसके अलावा बिजली के पोलों पर लटके केबल-टीवी के तारों के जाल को भी निगम की टीम ने काटकर जब्त किया। मुख्य नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा. अविनाश खन्ना ने ईसी रोड और न्यू कैंट रोड का निरीक्षण कर सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने सड़कों के किनारे सुबह-शाम सफाई करवाने और सार्वजनिक कूड़ेदान हटाने के निर्देश दिए हैं।