वीडियो: एनएच पर मरम्मत का सच, हाथ से उखड़ने लगा डामर
Amit Bhatt, Dehradun: देहरादून के सुदूरवर्ती चकराता क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो राजमार्ग पर की गई मरम्मत की हकीकत को बयां करता है। जिसमें दिख रहा है कि राजमार्ग पर डाला गया डामर (तारकोल-कंक्रीट का मिश्रण) हाथ से उखड़ जा रहा है।
जिन युवकों ने इस वीडियो को बनाया है, वह बता रहे हैं कि मरम्मत का कार्य राष्ट्रीय राजमार्ग 707 पर किया गया है। यह सड़क हनोल को जोड़ती है और इसे जौनसार बावर क्षेत्र की लाइफलाइन माना जाता है। युवक सड़क पर हाल में किए गए डामर को हाथ से उखाड़ कर बता रहे हैं और मरम्मत कार्य की गुणवत्ता पर सवाल उठा रहे हैं। साथ ही कह रहे हैं कि जब राजमार्ग पर मरम्मत का यह हाल है तो ग्रामीण क्षेत्रों की सड़कों की दशा कैसी होगी ?
वीडियो में युवक मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से प्रकरण का संज्ञान लेने की मांग कर रहे हैं। साथ ही कह रहे हैं कि डामर को डस्ट के ऊपर उड़ेल दिया गया है। साथ ही राजमार्ग में डामर की थिकनेस (मोटाई) और मरम्मत में प्रयुक्त सामग्री में उचित अनुपात की अनदेखी के आरोप भी लगाए जा रहे हैं। जिसके चलते वह मरम्मत के लिए लगी मशीनरी को रोकने की जानकारी भी दे रहे हैं।