भारत के नागरीकों को आया आपातकाल का अलर्ट, उत्तराखंड भी दायरे में
Amit Bhatt, Dehradun: मंगलवार दोपहर को केंद्र सरकार ने देश के नागरिकों को आपातकाल का अलर्ट भेजा है। इसके चलते नागरिकों के मोबाइल पर अचानक सायरन बज उठा। दरअसल, इस सायरन को भारत सरकार के दूरसंचार विभाग की ओर से बजाया गया। जिसे राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) के अखिल भारतीय (संपूर्ण भारत) आपात अलर्ट सिस्टम के तहत भेजा गया
जिसका मकसद यह है कि किसी भी आपदा या उसके पूर्वानुमान के दौरान नागरिकों को अलर्ट किया जा सके। यह अलर्ट सिस्टम अभी परीक्षण के चरण में है और टेस्टिंग के लिए ही अलर्ट जारी किया गया। यह अलर्ट उत्तराखंड के नागरिकों को अंग्रेजी भाषा में दोपहर 12.58, जबकि हिंदी भाषा में 01.05 पर प्राप्त हुआ। साथ ही नागरिकों से कहा गया कि इस पर कोई प्रतिक्रिया देने की जरूरत नहीं है। यदि भविष्य में ऐसा कोई अलर्ट सिस्टम लागू किया जाता है तो उससे आपदा के दौरान या आपदा पूर्व के प्रबंधन में प्रदेश, जिला, नगर, ब्लाक व ग्राम स्तर पर बड़ी मदद मिल सकती है।