crimeDehradunUttarakhand

उत्तराखंड पुलिस की फेसबुक प्रोफाइल पर लगा दी युवती की अश्लील फोटो

पुलिस महकमे में हड़कंप मच, आनन-फानन प्रोफाइल फोटो चेंज की

Amit Bhatt, Dehradun: उत्तराखंड पुलिस के फेसबुक पेज को हैक कर कुछ शरारती तत्वों ने एक युवती की अश्लील फोटो प्रोफाइल पिक्चर के रूप में लगा दी। जिससे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया और आनन-फानन फोटो बदली गई। हालांकि, तब तक यह मामला सोशल मीडिया पर तेजी से फैल गया। डीजीपी अशोक कुमार ने साइबर सेल को प्रकरण की जांच सौंपी है। रविवार दोपहर करीब एक बजे पुलिस के फेसबुक पेज के प्रोफाइल पर एक युवती का अश्लील फोटो लगा दिया गया था। जैसे ही फोटो पोस्ट किया गया, उसपर कमेंट करने वालों की बाढ़ सी आई गई। हालांकि फोटो कुछ ही मिनट तक पुलिस के पेज पर रहा।

सूचना मिलते ही पुलिस की ओर से इसे बदल दिया गया था, लेकिन इस दौरान लोगों ने अश्लील फोटो के साथ पेज का स्क्रीन शॉट ले लिया। जिसके बाद इसे वाट्सएप से आगे फॉरवर्ड किया जाने लगा। उधर, डीजीपी अशोक कुमार ने कहा कि उत्तराखंड पुलिस का अधिकारिक फेसबुक पेज हैक नहीं हुआ है। इसका संचालन करने वाले एक कर्मचारी के फोन बदलने से यह गलती हुई है। किसी ने बाकायदा पासवर्ड डालकर पुलिस की आईडी खोली और प्रोफाइल फोटो फोटो बदला। करीब तीन मिनट तक पुलिस के अधिकारिक फेसबुक पेज यह प्रोफाइल फोटो लगी रही, जिसे बाद में पुलिस ने बदल दिया। उन्होंने बताया कि इस संबंध में साइबर सेल को जांच के आदेश दिए गए हैं, आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button