Amit Bhatt, Dehradun: देहरादून में मसूरी रोड स्थित एक निजी विश्वविद्यालय में कक्षा के बाहर एक छात्रा से कुछ छात्रों ने छेड़छाड़ कर दी। छात्रा ने विरोध किया और शिकायत डीन से की तो उन्होंने भी अभद्रता की। आरोप है कि छात्रा पर उसके पहनावे को लेकर भी डीन व अन्य आरोपितों ने अभद्र टिप्पणी की। इसके बाद उसे कालेज से निकालने की धमकी दी गई। छात्रा की शिकायत पर राजपुर थाने में डीन व अन्य आरोपितों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। छात्रा की मां उत्तर प्रदेश में अपर जिला जज बताई जा रही है।
थानाध्यक्ष राजपुर जितेंद्र सिंह चौहान के अनुसार, छात्रा ने तहरीर देकर बताया कि वह एक विवि में स्नातक की पढ़ाई कर रही है। गुरुवार सुबह वह अपनी कक्षा में आ रही थी। इसी दौरान वहां खड़े छात्र आशुतोष कुमार ने उसके साथ छेड़खानी शुरू कर दी। इसका विरोध किया तो वह उसके साथ दुर्व्यवहार करने लगा। वहां पर अमन गौतम, निमिषा सिंह और डीन आशीष वर्मा व शालिनी सक्सेना भी खड़े थे। इसकी शिकायत इन लोगों से की तो उन्होंने भी अभद्र टिप्पणी की। आरोप है कि डीन ने छात्रा को ऐसी बात कही, जिससे उसकी मनोस्थिति भी बिगड़ गई। लगातार छात्रा के साथ आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग करते हुए बात की गई। थानाध्यक्ष ने बताया कि इस मामले में आशुतोष कुमार, निमिषा सिंह, डीन आशीष वर्मा और शलिनी सक्सेना के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। विवि परिसर के सीसीटीवी कैमरे की फुटेज चेक की जा रही है।