Amit Bhatt, Dehradun: शराब की मॉडल शॉप को इसलिए बढ़ावा दिया जा रहा है कि जो लोग एक दर्जे से ऊपर की शराब के शौकीन हैं, उन्हें शराब के सामान्य ठेकों में धक्के न खाने पड़ें। ऐसी मॉडल शॉप में पार्किंग आदि की भी पर्याप्त व्यवस्था होती है। लेकिन, इनके लिए यह प्रतिबंध है कि इनमें सिर्फ स्कॉच व्हिस्की ही बेची जा सकेगी। आबकारी विभाग की छापेमारी में पाया गया कि बिधौली स्थित मॉडल शॉप में मैक्डॉवल जैसे सस्ते ब्रांड की व्हिस्की बेची जा रही थी। लिहाजा, मॉडल शॉप को सील कर दिया गया है।
जिला आबकारी अधिकारी राजीव सिंह के मुताबिक बिधौली में मै. अक्षय नाम से मॉडल शॉप का लाइसेंस आवंटित किया गया है। मॉडल शॉप प्रथम तल पर बनाई गई है। लेकिन, जब आबकारी कार्यालय की टीम ने शॉप पर छापा मारा तो ऊपरी मंजिल में मैक्डॉवल व्हिस्की बिक्री के लिए रखी पाई गई। आबकारी टीम ने अक्षय नैनवाल व नवीन नौटियाल के कब्जे से मैक्डॉवल व्हिस्की की 17 बोतल बरामद की।
जिला आबकारी अधिकारी राजीव सिंह के मुताबिक शराब तस्करी के आरोप में दोनों आरोपितों के विरुद्ध आबकारी एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है। साथ ही मॉडल शॉप को तत्काल प्रभाव से सील कर लाइसेंस निरस्त किए जाने की संस्तुति की जा रही है। कार्रवाई करने वाली टीम में आबकारी निरीक्षक ओम प्रकाश, दर्शन सिंह आदि शामिल रहे।