Dehradunpolice

दीपावली पर सड़क पर उतरने से पहले देख लें ट्रैफिक प्लान, दून पुलिस ने किए खास इंतजाम

धनतेरस के बाद अब दीपावली पर शहर में अत्यधिक भीड़ होने की संभावना पर सड़क व क्षेत्रवार तैयार किया गया है ट्रैफिक प्लान, नियम न मानने पर होगी कार्रवाई

Amit Bhatt, Dehradun: धनतेरस के बाद अब दीपावली पर खरीदारी के लिए शहर में भीड़भाड़ का दबाव अत्यधिक बढ़ गया है। हर्ष और उल्लास के इस पर्व में हर तरह की खरीदारी की जा रही है। बस खरीदारी के इस उत्साह के बीच आज ट्रैफिक जाम में फंस जाएं, इस बात का ध्यान रखना बेहद जरूरी है। दूनवासियों को सड़कों पर कम से कम परेशानी हो और लंबा जाम न लगे, इसके लिए दून पुलिस ने दीपावली पर्व के लिए खास ट्रैफिक प्लान तैयार किया है। विभिन्न क्षेत्रों और सड़कों से आने वाले वाहनों के लिए निर्धारित पार्किंग स्थल तय किए गए हैं और प्लान में रुट डाइवर्जन, जीरो जोन आदि जैसी की गई है। साथ ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने शहरवासियों से अपील की है कि खरीदारी के लिए मुख्य बाजार में जाने के लिए सार्वजानिक परिवहन की सुविधा को तरजीह दें। इसके अलावा जनता से चौपहिया वाहनों की जगह दुपहिया वाहनों के प्रयोग की अपील भी की गई है। साथ ही हिदायत भी दी गई है कि ट्रैफिक प्लान की अनदेखी करने पर कार्रवाई की जाएगी। वाहनों को पुलिस क्रेन के माध्यम से उठाकर भी ले जा सकती है।

पार्किंग की यह की गई है व्यवस्था

सुभाष रोड से आने वाले वाहनों के लिए पार्किंग
1. पवेलियन ग्राउंड।
2. सेंट जोजफ्स, सुभाष रोड पर वन- साईड एन्गुलर पार्किंग
3. मंग्ला देवी स्कूल पार्किंग
4. सर्वे चौक के पास आईआरडीटी ऑडिटोरियम पार्किंग
5. लार्ड वैंकटेश पार्किंग

धर्मपुर क्षेत्र के वाहनों के लिए पार्किंग
1. रेसकोर्स रोड वन साईड पार्किंग ।
2. बन्नू स्कूल ।

चकराता रोड से आने वाले वाहनों के लिए पार्किंग
1. जनपथ मार्केट बिंदाल।

सहारनपुर रोड, प्रिंस चौक, गांधी रोड से आने वाले वाहनों के लिए पार्किंग ।
1. डीएम ऑफिस
2. एसएसपी ऑफिस
3. गढ़वाल रेंज ऑफिस
4. एसपी ट्रैफिक ऑफिस
5. नगर निगम कार्यालय ।
6. राजीव गांधी शापिंग कॉम्पलेक्स ।
7. पुराना बस अड्डा पार्किंग ।
8. यातायात कार्यालय के सामने पार्किंग ।
9. रेंजर्स ग्राउंड पार्किंग

राजपुर रोड से आने वाले वाहनों के लिए पार्किंग
1. एमडीडीए पार्किंग घंटाघर।
2. पवेलियन ग्राउंड।
3. हिमालयन आर्म्स से दून चौक के मध्य बायीं ओर पार्किंग ।
4. दर्शनलाल चौक से लैन्सडाउन चौक तक बांयी ओर पार्किंग ।
5. परेड ग्राउंड के चारो ओर प्रयोग न होने वाले स्थानों पर पार्किंग ।
6. हिमालयन आर्म्स से तहसील चौक के तक बांयी ओर पार्किंग
( दीनदयाल पार्क के सामने)।
7. घंटाघर के बांयी ओर ( पटेल पार्क के सामने ) पार्किंग ।
8. गांधी पार्क के सामने पार्किंग ।
9. बफेट से आगे पार्किंग।
10. एस्लेहॉल मार्केट पार्किंग ।
11. राधा मोहन मंदिर से बीकानेर तक वन-साईड पार्किंग ।
12. पोस्टऑफिस कार्यालय
13. श्री निवास वैंडिग प्वाइंट

यातायात नियंत्रण को स्पेशल यूनिट, नियम न मानने पर कार्रवाई
1. घुड़सवार पुलिस-घोड़ो के माध्यम से भीड़भाड़ वाले एरिया में गस्त ।
2. सीपीयू यूनिट-माईक का प्रयोग,यातायात व्यवस्था ।
3. स्मार्ट सिटी-कैमरो के माध्यम से यातायात नियंत्रण।
4. ड्रोन-ड्रोन के माध्यम से नो-पार्किंग जोन में खड़े वाहनो पर कार्रवाई तथा यातायात व्यवस्था सुव्यवस्थित करना ।
5. क्रेन यूनिट-नो-पार्किंग में खड़े वाहनो पर टोईंग की कार्रवाई।
6. PAS (Public Announcement System) यूनिट-मुख्य प्वाइंट, पुलिस वाहन, स्मार्ट सिटी PAS, किराए के वाहन ।
7. पार्किंग यूनिट-वाहनो को निर्धारित पार्किग स्थलो पर पार्क करवाना ।

मुख्य प्रेशर प्वाइंट
यातायात नियंत्रण जोन (Zones)
1. घंटाघर
2. धर्मपुर
3. दिलाराम
4. सहारनपुर चौक
5. चकराता रोड
6. लालपुल/निंरजनपुर मंडी
7. जीएमएस रोड़
8. सर्वे चौक
9. पार्किंग जोन

डायवर्ट प्वाईंट, जब ट्रैफिक बढ़ेगा तब अपनाएंगे यह रणनीति
यातायात का दबाव अत्यधिक होने की स्थिति में निम्नलिखित स्थानों से यातायात डायवर्ट किया जायेगा–
-पल्टन बाजार, धामावाला बाजार, मच्छी बाजार, पीपलमण्डी आदि स्थानों पर सभी प्रकार के वाहनों के लिये पूर्ण रूप से जीरो जोन रहेगा। केवल पैदल यात्री ही प्रवेश कर सकेगें।
-सर्वे चौक पर यातायात का दबाव अधिक होने पर रायपुर से आने वाले यातायात को कर्जन रोड तिराहा से म्यूनिसिपल रोड की ओर डायवर्ट किया जायेगा ।
-घंटाघर पर यातायात का दबाव अधिक होने की स्थिति मे राजपुर रोड की ओर से आने वाले यातायात को ओरिएंट चौक से कनक चौक की ओर डायवर्ट किया जायेगा एवं दर्शनलाल से घंटाघर की ओर आने वाले यातायात को लैन्सडाउन चौक की ओर डायवर्ट किया जायेगा ।
-धर्मपुर चौक पर यातायात केदबाव की स्थिति में माता मंदिर रोड से आने वाले यातायात को रेसकोर्स की ओर डायवर्ट किया जायेगा।

यहां बैरियर प्वाईंट
1. राजा रोड ।
2. दर्शनीगेट सहारनपुर चौक के सामने ।
3. सहारनपुर चौक कांवली की ओर ।
4. तहसील चौक से अंदर तहसील के पास ।
5. बुद्धा चौक ।
6. दर्शनलाल चौक ।
7. घंटाघर।
8. ओरिएंट चौक ।
9. सर्वे चौक ।

धनतेरस / दीपावली त्यौहार के दृष्टिगत विक्रमों का रूट निम्नवत रहेगा
( यातायात का दबाव अधिक होने की स्थिति में )

-राजपुर रोड से ओरिएन्ट चौक तक आने वाले01 नंबर विक्रम वाहनों को ओरिएंट चौक की ओर न भेजते हुए ग्लोब चौक से पैसिफिक तिराहे से सुभाष रोड, बेनी बाजार होते हुए वापस राजपुर की ओर भेजे जाएंगे।

-रायपुर रोड से दर्शनलाल चौक तक आने वाले 02 नंबर विक्रम वाहनों को दर्शनलाल चौक की ओर न भेजते हुए सर्वे चौक से वापस रायपुर की ओर भेजे जाएंगे।

-03 नंबर विक्रम रिचीरिच तिराहे से आईजी कट, दून चौक, एमकेपी चौक से होते हुए वापस रिस्पना की ओर भेजे जाएंगे।

-05, 08 नंबर विक्रम तहसील चौक तक आ सकेगें एवं यहीं से वापस जाएंगे।

नोट–
1. यातायात के सामान्य रहने की स्थिति में विक्रम अपने निर्धारित गन्तव्य स्थलों तक जाएंगे।
2. आवश्यक सेवाओं से संबंधित वाहनों को रोका / डायवर्ट नहीं किया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button