Video: इंटर्न नर्स पहाड़ों में सप्लाई कर रही थी स्मैक, एसटीएफ ने दबोचा
नर्स के पास मिली लाखों की 96 ग्राम स्मैक, बरेली से लाकर छात्रों को कर रही थी सप्लाई
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ आयुष अग्रवाल की ओर से जनता से अपील की है कि नशे से दूर रहे। किसी भी प्रकार के लालच में आकर नशा तस्करी न करें। नशा तस्करी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई के लिए तत्काल निकटतम पुलिस स्टेशन या एसटीएफ उत्तराखंड से संपर्क करें। एसटीएफ लगातार ड्रग्स-फ्री देवभूमि अभियान के तहत अपनी कार्रवाई जारी रहेगी।
उधर, श्रीमहंत इंदिरेश अस्पताल प्रसाशन ने युवती के अस्पताल में इंटर्नशिप करने की बात से इनकार किया है। क्योंकि सुबह से ही नर्स को अस्पताल की नर्स या इंटर्न नर्स बताया जा रहा था। जबकि एसटीएफ के हवाले से बताया गया था कि नर्स इसी अस्पताल से संबंधित है। अस्पताल की ओर से सभी कर्मचारियों व इंटर्न की जानकारी निकाली गई, जिसमें युवती शामिल नहीं मिली। संभवतः युवती ने एसटीएफ को गलत जानकारी दी थी। एसटीएफ के मुताबिक जरूरत पड़ी तो आरोपित के सभी रिकार्ड संबंधित प्रतिष्ठान से निकाल लिए जाएंगे।