DehradunUttarakhandआपदा प्रबंधन
Dehradun: राजपुर क्षेत्र में घर के आंगन से चार साल के बच्चे को उठा ले गया गुलदार
मालसी रेंज में रातभर पुलिस और क्षेत्रवासियों ने की कांबिंग, सुबह मिला क्षत-विक्षत शव
Amit Bhatt, Dehradun: देहरादून के राजपुर क्षेत्र से सटे सिगली गांव में गुलदार ने चार साल के बच्चे को निवाला बना लिया। घर के आंगन में मां की नजरों के सामने खेल रह बच्चे को गुलदार उठा ले गया। महिला की चीख-पुकार के बाद क्षेत्रवासी वहां एकत्रित हुए और शोर मचाते हुए जंगल में बच्चे को तलाशने लगे। सूचना पर राजपुर थाने से पुलिस फोर्स भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने रातभर जंगल में कांबिंग की। सुबह मालसी रेंज में बच्चे का क्षत-विक्षत शव बरामद हुआ। घटना के बाद क्षेत्रवासियों में आक्रोश है और वन विभाग की कार्यशैली पर सवाल उठ रहे हैं।
अभिमन्यु क्रिकेट एकेडमी से आगे सिगली गांव से एक चार साल के बच्चे को गुलदार उठाकर ले गया। बच्चा अपनी मां के पास ही आंगन में खेल रहा था। मंगलवार देर रात राजपुर थाना पुलिस को सूचना मिली कि सिगली गांव में अयांश निवासी ग्राम सिंगली उम्र चार वर्ष को उनके घर के आंगन से गुलदार उठाकर ले गया है। सूचना की गंभीरता व संवेदनशीलता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने तत्काल थाना प्रभारी व सीओ को बुलाकर एसपी क्राइम के नेतृत्व में कांबिंग के लिए लगाया। पुलिस बालक की तलाश के लिए जंगल व आसपास के इलाके में लगातार कांबिंग की जाती रही। सुबह उजाला होते ही जंगल में ही एक स्थान पर शव बरामद हुआ। वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची और गुलदार की तलाश में जुट गई।
वन विभाग ने क्षेत्र में पिंजड़ा लगाने के साथ ही गश्त बढ़ा दी है। कांबिंग के दौरान जंगल में गुलदार को देखा गया। हालांकि, बुधवार शाम तक भी गुलदार पकड़ से बाहर था। वन विभाग को ग्रामीणों के आक्रोश का भी सामना करना पड़ा।