DehradunpoliceUttarakhand
आईपीएस अरुण मोहन जोशी ने तोड़ा रिकॉर्ड, सबसे कम उम्र में बने आईजी
अरुण मोहन जोशी से पहले वर्ष 2004 बैच के आईपीएस अधिकारी गौरव राजपूत 41 वर्ष में बने थे आईजी
Amit Bhatt, Dehradun: साल 2024 के पहले दिन पुलिस आईपीएस अधिकारी अरुण मोहन जोशी ने देशभर में रिकॉर्ड कायम किया है। वह सबसे कम उम्र में पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) बने हैं। उन्हें यह मुकाम 40 वर्ष की उम्र में प्राप्त हुआ है। उनसे पहले वर्ष 2004 बैच के आईपीएस अधिकारी गौरव राजपूत 41 वर्ष की उम्र में आईजी बने थे।
उत्तराखंड के देहरादून जिले के चकराता निवासी आईपीएस अरुण मोहन जोशी वर्ष 2006 में सबसे कम उम्र 23 साल में आईपीएस बने थे। हालांकि, उनके बाद देश में अन्य अफसर कम उम्र में आईपीएस बनने का रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज करा चुके हैं। लेकिन, अब उत्तराखंड कैडर के वर्ष 2006 बैच के आईपीएस अधिकारी अरुण मोहन जोशी 40 साल की उम्र में आईजी बने हैं। यानी अब आईपीएस अरुण मोहन जोशी देश के सबसे कम उम्र के आईजी बन गए हैं।
आईआईटियन हैं आईपीएस जोशी
देहरादून के चकराता निवासी अरुण मोहन जोशी की पढ़ाई देहरादून और हरिद्वार में हुई। बचपन में माता के निधन के बाद अफसर पिता ने उनकी परिवरिश की। यहां मिले संस्कार और शिक्षा को वह आज भी आत्मसात किए हुए हैं। आईपीएस जोशी के तीन भाई और एक बहन है। आईपीएस बनने से पहले वह आईआईटी रुड़की में इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर चुके हैं। यूपीएससी की परीक्षा में वह पहले प्रयास में ही सफल हुए और आईपीएस कैडर मिला।
आईपीएस अरुण मोहन जोशी डीआईजी से आईजी पद पर प्रमोट होने पर सोमवार 01 जनवरी 2024 को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उनके कंधों पर आईजी का बैच पहनाया। मुख्यमंत्री ने उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी हैं। उल्लेखनीय है कि अरुण मोहन जोशी 23 साल की उम्र में देश के सबसे कम उम्र वाले आईपीएस अफसर बने थे। एसपी उत्तरकाशी, एसएसपी हरिद्वार, देहरादून में उन्होंने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। डीआईजी बनने तक वह देहरादून के एसएसपी रहे हैं। उनके कार्यकाल में अपराध पर प्रभावी अंकुश लगा है।
इन्हें भी मिला आईजी पद पर प्रमोशन
पिछले माह 22 दिसंबर को उत्तराखंड सचिवालय में मुख्य सचिव उत्तराखंड शासन की अध्यक्षता में भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारियों की डीपीसी संपन्न हुई।डीपीसी में वर्ष 2006 बैच के आईपीएस अधिकारी पुलिस उप महानिरीक्षक स्वीटी अग्रवाल, अरुण मोहन जोशी, अनंत शंकर ताकवाले तथा राजीव स्वरूप को 01 जनवरी 2024 से पुलिस महानिरीक्षक पद पर पदोन्नति प्रदान करने का निर्णय लिया गया। स्वीटी अग्रवाल के प्रतिनियुक्ति पर होने के कारण उन्हें परफॉर्मा पदोन्नति प्रदान करने का निर्णय लिया गया। इसके अलावा वर्ष 2010 बैच के आईपीएस अधिकारी पुलिस अधीक्षक सुखबीर सिंह को दिनांक 01 जनवरी 2024 से पुलिस उप महानिरीक्षक पद पर पदोन्नति प्रदान करने का निर्णय लिया गया। जबकि वर्ष 2011 बैच के आईपीएस अधिकारी पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार तथा धीरेंद्र गुंज्याल को दिनांक 01 जनवरी 2024 से सेलेक्शन ग्रेड प्रदान करने का निर्णय लिया गया।