मंत्री से जुड़ी 01 करोड़ की डकैती में 02 लाख का इनामी बाबा गिरफ्तार
उत्तराखंड एसटीएफ ने किया डकैती के मुख्य आरोपित को 15 माह बाद किया गिरफ्तार, डकैती के आठ अन्य आरोपित पहले किया जा चुके थे गिरफ्तार
Amit Bhatt, Dehradun: उत्तराखंड सरकार में काबीना मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के भाई के घर पर करीब 01 करोड़ रुपये की डकैती डालने वाले मुख्य आरोपित परवेज उर्फ बाबा को एसटीएफ की टीम ने आखिरकार गिरफ्तार कर ही लिया। मुख्य आरोपित बाबा पर सरकार ने 02 लाख रुपये का इनाम घोषित किया था। डकैती की घटना को अंजाम देने वाले 08 अन्य आरोपितों को पूर्व में गिरफ्तार किया जा चुका है, जबकि मुख्य आरोपित बाबा 15 माह की मशक्क्त के बाद अब जाकर हत्थे चढ़ा। उत्तराखंड स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) के एसएसपी आयुष अग्रवाल के मुताबिक काबीना मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के चचेरे भाई डोईवाला निवासी शीशपाल अग्रवाल के घर पर 15 अक्टूबर 2022 को हथियारबंद बदमाशों ने डकैती को अंजाम दिया था। डकैतों ने घर से कैश व आभूषणों को मिलाकर 01 करोड़ रुपये लूट लिए। तभी से बदमाशों की धरपकड़ की जा रही थी। डकैती में शामिल 08 आरोपितों को पूर्व में गिरफ्तार किया जा चुका है, जबकि मुख्य आरोपित परवेज उर्फ बाबा निरंतर पुलिस को चकमा दे रहा था।
मुख्य आरोपित बाबा पर 02 दर्जन मुकदमे, मेरठ से किया गिरफ्तार
एसएसपी एसटीएफ आयुष अग्रवाल के मुताबिक परवेज की गिरफ्तारी के लिए काफी प्रयास किए गए, लेकिन कामयाबी हासिल नहीं हो पाई थी। जिस कारण से इस अपराधी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस मुख्यालय ने 02 लाख रुपये का इनाम घोषित किया था। बदमाश परवेज को गिरफ्तार करने के लिए उत्तराखंड पुलिस के अलावा उत्तर प्रदेश, दिल्ली, राजस्थान व हरियाणा आदि राज्यों की पुलिस व एसटीएफ भी काफी समय से प्रयासरत थी। इस घटना का मुख्य आरोपी परवेज उर्फ बाबा को गिरफ्तार करना पुलिस के लिए एक बड़ी चुनौती बना हुआ था और वह लगातार फरार चल रहा था, जो कि एक शातिर किस्म का बदमाश है। परवेज उर्फ बाबा हमेशा डकैती आदि करने के बाद घटना वाले स्थान से अलग अन्य किसी राज्य में अपने पुराने अभियोग में जमानत तुड़वाकर न्यायालय में आत्मसर्मपण कर देता था। जिस कारण उससे अभियोग की माल बरामदगी भी नहीं हो पाती थी और वह मोबाईल फोन भी इस्तेमाल नहीं करता था। जिस कारण इसको गिरफ्तार करना आसान नहीं था। पुलिस द्वारा इसको पूर्व में एक या दो बार ही गिरफ्तार करने में सफलता पाई है, जबकि इसके द्वारा करीब 02 दर्जन से अधिक डकैती, लूट, चोरी, हत्या के प्रयास आदि की घटनाएं की गई हैं।
परवेज की गिरफ्तारी के लिए एसटीएफ निरंतर सूचना एकत्रित कर रही थी। अभियुक्त के छिपने के संभावित स्थानों की जानकारी जुटाते हुए उत्तराखंड एसटीएफ की एक टीम गिरफ्तारी के लिए विगत 02 माह से दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, उत्तर प्रदेश एवं राजस्थान आदि स्थानों पर डेरा डाले हुए थी। टीम को जानकारी मिली थी कि परवेज उर्फ बाबा जयपुर में कहीं रह रहा है। इस सूचना पर टीम द्वारा जयपुर, मुंबई, चेन्नई, दिल्ली आदि संभावित स्थानों पर दबिश दी गई तो पता चला कि वह इन स्थानों से कुछ दिन पहले ही जा चुका है। वह दिल्ली में सिग्नेचर ब्रिज के नीचे खजूरी खास में परिवार के साथ चला गया है और अपना नाम एवं पहचान बदलकर रह रहा है। इसके बाद पुलिस टीम द्वारा दिल्ली के सिग्नेचर ब्रिज के नीचे खजूरी खास में जाकर खोजबीन की गई तो परवेज उर्फ बाबा का परिवार वहां रह रहा था, लेकिन परेवज उर्फ बाबा वहां नहीं था।
इसके बाद टीम द्वारा वेष बदलकर उसके परिवार की विगत एक माह से अधिक दिन-रात निगरानी की गई और और फिर भी वह नहीं आया। फिर पता चला कि परवेज उर्फ बाबा का पिता आलमगीर अत्यधिक बीमार है, जो मेरठ में घर पर है। सूचना मिली कि बाबा यहां अपने पिता से मिलने जरूर आएगा। इस पर पुलिस टीम द्वारा मेरठ में इसके घर के आस-पास एवं अन्य संभावित स्थानों पर डेरा डाल लिया और निगरानी की गई। इसके बाद सूचना मिली कि परेवज उर्फ बाबा दिनांक 06.01.2024 को अपने पिता से मिलने के लिए मेरठ आ रहा है तो एसटीएफ टीम द्वारा अपनी कार्य-कुशलता का प्रर्दशन करते हुए दिनांक 06.01.2024 को उसको घर से पहले ही अब्दुलापुर चौराहा जेल रोड मेरठ से गिरफ्तार कर लिया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम
परवेज उर्फ बाबा पुत्र आलमगीर निवासी मोबिन नगर समर गार्डन फतेउल्लापुर थाना लिसाड़ीगेट मेरठ उ.प्र., हाल पता खड्डा कालोनी जैतपुर एक्सटेंशन दिल्ली।
अभियुक्त का आपराधिक इतिहास
1. मु0अ0सं0 81/97 धारा 392,397,34 भादवि नन्दनगरी नार्थ ईस्ट दिल्ली।
2. मु0अ0सं0 278,01 धारा 379,411 भादवि नन्दनगरी नार्थ ईस्ट दिल्ली।
3. मु0अ0सं0 314,/01 धारा 379,411 भादवि नन्दनगरी नार्थ ईस्ट दिल्ली।
4. मु0अ0सं0 282,/01 धारा 379,411 भादवि वैलकम नार्थ ईस्ट दिल्ली।
5. मु0अ0सं0 414/01 धारा 379,411 भादवि आईपी ईस्ट्रेट डिस्ट्रीक दिल्ली।
6. मु0अ0सं0 306/01 धारा 379/411 भादवि नन्दनगरी नार्थ ईस्ट दिल्ली।
7. मु0अ0सं0 306/01 धारा 379/411/34 भादवि शाहदरा दिल्ली।
8. मु0अ0सं0 181/01 धारा 379/411 भादवि सीमापुरीए शाहदरा दिल्ली।
9. मु0अ0सं0 207/04 धारा 21/65/85 एनडीपीएस एक्ट नन्दनगरी नार्थ ईस्ट दिल्ली।
10. मु0अ0सं0 97/04 धारा 394/397/34 भादवि नन्दनगरी नार्थ ईस्ट दिल्ली।
11. मु0अ0सं0 39/04 धारा 392/397/34 भादवि वैलकम नार्थ ईस्ट दिल्ली।
12. मु0अ0सं0 06/04 धारा 395/397/412 भादवि शाहदरा दिल्ली।
13. मु0अ0सं0 49/04 धारा 392/397/412 भादवि शाहदरा दिल्ली।
14. मु0अ0सं0 66/04 धारा 395/397/34 भादवि भजनपुरा नार्थ ईस्ट दिल्ली।
15. मु0अ0सं0 109/19 धारा 307/394/411 भादवि नौचंदी मेरठ उ0प्र0।
16. मु0अ0सं0 110/19 धारा 307 भादवि नौचंदी मेरठ उ0प्र0।
17. मु0अ0सं0 188/19 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट नौचंदी मेरठ उ0प्र0।
18. मु0अ0सं0 293/19 धारा 135 वि0 अधि0 ब्रहमपुरी मेरठ उ0प्र0।
19. मु0अ0सं0 371/22 धारा 395/412/120बी/34 भादवि डोईवाला देहरादून उत्तराखण्ड।
इन आरोपितों को पूर्व में किया जा चुका गिरफ्तार
1. महबूब पुत्र इमरान, 2. मुनव्वर पुत्र नूर अली, 3. शमीम पुत्र इदरीश 4 तहसीम क्रैशी पुत्र वाहिद कुरेशी, 5. मी० रियाज पुत्र आमिर अहमद, 6. नावेद पुत्र इकबाल, 7. मेहरबान उर्फ बावला पुत्र फैयाज, 8. वसीम उर्फ काला पुत्र शराफत, को पूर्व में पुलिस द्वारा मय माल (नगदी जेवरात) के गिरफ्तार किया जा चुका था। डकैती में शामिल 9वां कुख्यात अभियुक्त नफीस उर्फ सपाटा पुत्र अब्दुल अजीज द्वारा गिरफ्तारी के डर से माननीय न्यायालय में आत्मसर्मपण कर दिया गया था, नफीस उर्फ सपाटा पुराना कुख्यात अपराधी है, जिसके विरूद्ध भी दिल्ली, उ०प्र० व हरियाणा राज्य में लूट, डकैती, चौरी के दर्जनों मुकदमें पंजीकृत है।
पर्यवेक्षण अधिकारी
1. श्री चन्द्रमोहन सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक एसटीएफ।
2. श्री विवेक कुमार, पुलिस उपाधीक्षक एसटीएफ।
3. श्री अंकुष मिश्रा, पुलिस उपाधीक्षक एसटीएफ।
4. श्री आर.बी. चमोला पुलिस उपाधीक्षक एसटीएफ।
गिरफ्तार करने वाली एसटीएफ टीम
1- नि0 श्री प्रदीप कुमार राणा 2– उ0नि0 श्री उमेश कुमार 3- अ०उ०नि० श्री हितेश कुमार 4- हे0का0 श्री चमन कुमार 5- हे0का0 श्री अनूप भाटी 6-हे0का0 श्री कैलाश नयाल 7-हे0का0 श्री अर्जुन रावत 8-हे0का0 श्री विरेन्द्र नौटियाल 9- हे0कां0 संदेश यादव 10- का० श्री अनिल कुमार 11- श्री देवेन्द्र कुमार।