दून के मोहकमपुर में जज और न्यायिक अधिकारियाें के लिए बनेंगे फ्लैट
हाईकोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति ने किया शिलान्यास

कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति मनोज कुमार तिवारी ने यह विश्वास व्यक्त किया कि यह भवन शीघ्र ही बनकर तैयार हो जाएगा और इसके निर्माण से जिला न्यायालय के न्यायाधीशगण व कर्मचारीगण को उनके कार्यों को प्रभावी रूप से कार्य करने में सुविधा होगी। इससे आमजन को समयबद्ध रूप से न्याय सुनिश्चित करने व लोकतांत्रिक दायित्वों की पूर्ति में भी सहायता मिलेगी।
जिला न्यायाधीश देहरादून प्रदीप पंत ने बताया कि आमजन की न्याय तक पहुंच अदालतों तक आसान पहुंच से भी प्रारंभ होती है, लेकिन अक्सर न्यायालय परिसरों व आवासीय भवनों के लिए सही स्थल पर भूमि की उपलब्धता एक बड़ी चुनौती के रूप में सामने आती है और कई बार समय पर धन अनुदान उपलब्ध न होने के कारण भी न्याय व्यवस्था प्रभावित हो सकती है। वर्तमान में देश भर में जिला न्यायपालिका में 6,021 आवासीय इकाइयों की कमी है। कई स्थानों पर नई भर्ती होने पर या स्थानांतरित होने पर, एक न्यायिक अधिकारी की पहली चिंता अक्सर रहने के लिए एक सुरक्षित और उचित आवास की तलाश होती है।