अभियंता प्रभावित कर सकते हैं लोकसभा चुनाव, मुख्यालय ने क्यों मांगी सूची?
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने लोनिवि के एक सहायक अभियंता पर लगाए सत्ताधारी दल को लाभ पहुंचाने के आरोप
लोनिवि मुख्यालय का यह आदेश मुख्य अभियंता स्तर-दो एनपी सिंह की ओर से सभी अधीक्षण अभियंताओं को जारी किया गया है। जिसमें उन्होंने कहा है कि जिन अभियंताओं की ड्यूटी नोडल अधिकारी/आरओ/एआरओ या निर्वाचन की किसी जिम्मेदारी में लगी है और जिन्हें एक जगह 03 वर्ष से अधिक का समय हो चुका है, उनकी सूची उपलब्ध कराई जाए। क्योंकि, इससे निर्वाचन प्रभावित हो सकता है। साथ ही कहा गया है कि सचिव के निर्देश के अनुसार यह सूचना आज ही शासन को उपलब्ध कराई जानी है।
दूसरी तरफ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने भी ऐसी आशंका व्यक्त करते हुए निर्वाचन आयोग को पत्र लिखा है। जिसमें उन्होंने आरोप लगाया है कि निर्माण खंड थराली (चमोली) में तैनात सहायक अभियंता सुरेंद्र पाल सिंह नेगी को चार वर्ष से अधिक का समय हो गया है। उन्होंने आरोप लगाया कि सहायक अभियंता सुरेंद्र राजकीय कार्यों के माध्यम से सत्ताधारी दल को प्रत्यक्ष/अप्रत्यक्ष रूप से लाभ पहुंचा रहे हैं।