crimeDehradundm dehradun
देहरादून में उपनिरीक्षक ने मांगी घूस, वीडियो हुआ वायरल, देखें…
घूस मांगने के वीडियो का डीएम ने लिया संज्ञान, अटैच कर बैठाई जांच
Amit Bhatt, Dehradun: देहरादून की कालसी तहसील में तैनात राजस्व उपनिरीक्षक (पटवारी) सुखदेव चंद का वीडियो वायरल किया जा रहा है। जिसमें आरोप लगाया गया है कि वह एक व्यक्ति के पशुधन बीमा के फॉर्म पर हस्ताक्षर करने के लिए पटवारी पैसे की मांग कर रहा है। वीडियो का संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी सोनिका ने तत्काल प्रभाव से पटवारी को जिला कार्यालय में अटैच कर दिया है। साथ ही प्रकरण की जांच उपजिलाधिकारी (एसडीएम) चकराता योगेश मेहरा को सौंपी है।
जिलाधिकारी सोनिका के मुताबिक कालसी तहसील निवासी युवराज चौहान ने पटवारी सुखदेव चंद की शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत के मुताबिक उन्होंने पशुधन बीमा के लिए आवेदन किया था। बीमा संबंधी फार्म में क्षेत्रीय पटवारी के हस्ताक्षर भी कराए जाते हैं। आरोप है कि हस्ताक्षर के एवज में पटवारी सुखदेव ने उनसे 5000 हजार रुपये की रिश्वत की मांग की। 500 रुपये वह पटवारी को दे भी चुके हैं। शिकायतकर्ता ने पटवारी के रिश्वत मांगने का वीडियो भी बनाया है। जो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित किया जा रहा है।
प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी सोनिका ने पहले उपजिलाधिकारी योगेश मेहरा से प्रारंभिक जांच भी करवाई। जिसमें प्रथम दृष्टया आरोप सही पाए गए। लिहाजा, अब विस्तृत जांच तीन दिन के भीतर पूरी कर रिपोर्ट संस्तुति के साथ उपलब्ध कराने को कहा गया है।