DehradunpoliceUttarakhand

यूपी की कार में 07 लाख, निर्वाचन और पुलिस दस्ते ने लिए कब्जे में

निर्वाचन ड्यूटी में लगी फ्लाइंग स्क्वायड ने राजपुर पुलिस के साथ की संयुक्त कार्रवाई

Amit Bhatt, Dehradun: आचार संहिता लागू हो जाने के बाद अब निर्वाचन आयोग की मशीनरी फील्ड में मुस्तैद हो चुकी है। पुलिस और फ्लाइंग स्क्वायड विभिन्न नाकों पर सघन निगरानी कर रहे हैं। इसी कड़ी में राजपुर पुलिस और फ्लाइंग स्क्वायड की संयुक्त टीम ने वाहनों की चेकिंग के दौरान उत्तर प्रदेश (यूपी) नंबर की कार से 07 लाख रुपये बरामद किए। फिलहाल राशि को कब्जे में लेकर आयकर विभाग को सूचित कर दिया गया है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) अजय सिंह के मुताबिक लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत आदर्श आचार संहिता के सख्ती के साथ अनुपालन कराने के प्रयास किए जा रहे हैं। दिनांक 18/3/24 को FST व राजपुर पुलिस की संयुक्त टीम ने कैनाल रोड निकट बॉडीगार्ड में सघन वाहन चेकिंग के दौरान वाहन संख्या UP14FR5911 एक्सयूवी को रोक कर चेकिंग की गई। कार में से ₹700000 नगद बरामद किए गए। वाहन चालक प्रमोद कुमार गर्ग से जब उक्त धनराशि के बारे में जानकारी ली गई तो वह संतोषजनक जवाब देने में नाकाम रहे। मौके पर मौजूद मजिस्ट्रेट द्वारा उक्त धनराशि की फर्द बनाई गई तथा उक्त धनराशि थाना राजपुर पुलिस के सुपुर्द किया गया।

नाम पता वाहन चालक
प्रमोद कुमार गर्ग पुत्र स्वर्गीय देशराज गर्ग निवासी ए 195 सूर्य नगर जनपद गाजियाबाद उत्तर प्रदेश, हाल पता विवेकानंद ग्राम जोगीवाला थाना नेहरू कॉलोनी देहरादून, उम्र 53 वर्ष।

रुपये बरामद करने वाली टीम
FST टीम

1-मजिस्ट्रेट श्री मनोज कुमार
2-कांस्टेबल सुधांशु
3-होमगार्ड राकेश सकलानी

थाना राजपुर पुलिस टीम
1-सुमेर सिंह वरिष्ठ उप निरीक्षक थाना राजपुर
2-कांस्टेबल अमित भट्ट।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button