भाजपा की माला ने अब तक फूंके 52 लाख, रजिस्टर में 05 लाख मिला दर्ज
प्रत्याशियों के निर्वाचन व्यय के पहले मिलान में भाजपा और कांग्रेस प्रत्याशी के खर्चों में पाया गया भारी अंतर
Rajkumar Dhiman, Dehradun: लोकसभा चुनाव में प्रत्याशियों ने जो भी खर्चा किया है, उसे प्रत्याशी स्वयं के रजिस्टर में दर्ज कर रहे हैं। जबकि दूसरी तरफ निर्वाचन व्यय की टीमें भी प्रत्याशियों के चुनाव खर्च की पाई-पाई जोड़ रही हैं। सोमवार को प्रत्याशियों के चुनाव खर्च की पहली जांच में प्रत्याशी/प्रतिनिधि जो खर्चा जोड़कर लाए थे, उनका मिलान किया गया। निर्वाचन आयोग ने प्रत्येक उपस्थित प्रत्याशियों को बताया कि उन्होंने किन खर्चों को जोड़ा नहीं है। इस मिलान टिहरी सीट से भाजपा और कांग्रेस प्रत्याशी के खर्चों में सर्वाधिक अंतर देखने को मिला। भाजपा प्रत्याशी माला राज्य लक्ष्मी शाह के रजिस्टर में महज 4.74 लाख रुपये अब तक खर्च बताए गए, लेकिन निर्वाचन आयोग की टीम ने इससे कहीं अधिक 52.67 लाख रुपये का खर्च गिना दिया।
प्रत्याशियों के चुनाव खर्च का मिलान व्यय प्रेक्षक, नोडल अधिकारी निर्वाचन व्यय/मुख्य कोषाधिकारी नीतू भंडारी की उपस्थिति में किया गया। इस दौरान सर्वाधिक माथापच्ची भाजपा प्रत्याशी के खर्चों को लेकर पाई गई। क्योंकि, प्रत्याशी के रजिस्टर और निर्वाचन व्यय की टीम के आकलन में भारी अंतर था। हालांकि, भाजपा प्रत्याशी के प्रतिनिधि को बताया गया कि व्यय टीमों ने क्या-क्या खर्च जोड़ा है। इसी तरह कांग्रेस प्रत्याशी जोत सिंह गुनसोला के खर्च में भी अच्छा खासा अंतर पाया गया। प्रत्याशी रजिस्टर में चार लाख रुपये से भी कम का खर्च जोड़ा गया था, जबकि व्यय टीम ने करीब साढ़े 13 लाख का खर्च गिनाया।
दूसरी तरफ राष्ट्रीय उत्तराखंड पार्टी प्रत्याशी नवनीत सिंह गोसाईं, निर्दलीय प्रत्याशी प्रेम दत्त सेमवाल, व विपिन कुमार के रजिस्टर में व्यय टीम के आकलन से अधिक खर्च पाया गया। अब निर्वाचन व्यय का दूसरा परीक्षण 12 अप्रैल और तीसरा परीक्षण 16 अप्रैल को किया जाएगा। इस दौरान वरिष्ठ कोषाधिकारी टिहरी बालक राम, सहायक नोडल अधिकारी शुभम तोमर, आलोक शाह, सलाहकार राजीव गुप्ता, लाइजन अफसर हरीश चंद्र, लेखाकार भरत सिंह, शिवम मौर्य, सूरज आदि उपस्थित रहे।
प्रत्याशियों के खर्चों की तस्वीर
प्रत्याशी, पार्टी, प्रत्याशी व्यय, निर्वाचन व्यय टीम
माला राज्य लक्ष्मी, भाजपा, 4,74,991-52,67,579
जोत सिंह गुनसोला, कांग्रेस, 3,99,415-13,47,590
बाबी पंवार, निर्दलीय, 6,35,500-6,93,969
नेम चंद, बसपा, 3,31,924-3,31,088
रामपाल सिंह, पीपीआइ, 81,381-2,35,219
नवनीत सिंह, आरयूपी, 71,484-63,900
प्रेम दत्त सेमवाल, निर्दलीय, 70,260-66,300
विपिन कुमार अग्रवाल, निर्दलीय, 32,970-25,500
03 प्रत्याशी रहे अनुपस्थित, नोटिस किया जारी
निर्वाचन व्यय के पहले परीक्षण में 03 प्रत्याशी अनुपस्थित पाए गए। उनकी तरफ से भी खर्चों के मिलान के लिए कोई प्रतिनिधि उपस्थित नहीं हुआ। जिनमें निर्दलीय प्रत्याशी पप्पू खान, भारतीय राष्ट्रीय एकता दल के प्रत्याशी बृज भूषण करनवाल व निर्दलीय प्रत्याशी सुदेश तोमर शामिल हैं। तीनों अनुपस्थित प्रत्याशियों को नोडल अधिकारी निर्वाचन व्यय ने नोटिस जारी किया है।