वीडियो: केदारनाथ में बड़ा हादसा टला, ढलान में दौड़ने लगा खड़ा ट्रेक्टर, टेंटों में आराम कर रहे लोगों में अफरा-तफरी
Shrimohan Naithani, Rudraprayag: केदारनाथ धाम में बड़ा हादसा हो सकता था। यहां कूड़ा कचरा उठाने वाला एक ट्रैक्टर ढलान में अपने आप ही दौड़ने लगा। ढलान होने के चलते ट्रैक्टर की रफ्तार की बढ़ रही थी। यह उस तरफ बढ़ रहा था, जहां पैदल मार्ग पर बनाए गए टेंटों में लोग आराम कर रहे थे। गनीमत रही कि टेंट में घुसने से पहले की ट्रैक्टर पलट गया। इस पूरी घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर वायरल हो रहा है।
बताया जा रहा है कि किसी शरारती तत्व की हरकत से खड़े ट्रेक्टर ने ढलान की दिशा में रफ्तार पकड़ ली। ट्रैक्टर को अपनी दिशा में बेकाबू स्थिति में आता देख टेंट में आराम कर रहे लोगों में भगदड़ की स्थिति भी पैदा हो गई थी। पलटने के दौरान ट्रैक्टर का टायर का अगला हिस्सा एक टेंट में भी जा घुसा था। राहत की बात है कि आराम फरमा रहे लोग तब तक वहां से निकल चुके थे।