crimeUttarakhand

वीडियो: रात में युवतियों का पीछा, 02 कार में सवार मनचलों का सड़क पर हुड़दंग, 04 गिरफ्तार

पीछे चल रही कार में सवार युवक दरवाजे से लटकते, अब पुलिस ने सिखाया सबक 

Amit Bhatt, Dehradun: नैनीताल के हल्द्वानी शहर में मनचलों ने सड़क पर ऐसा हुड़दंग मचाया कि लोग सन्न रह गए। 02 कार में सवार युवकों ने मूवी देखकर घर लौट रही युवतियों का पीछा किया और उन्हें छेड़ते हुए भद्दे कमेंट किए। हालांकि, युवतियों ने अपमान का घूंट पीकर शिकायत नहीं की। लेकिन, बुधवार को जब इस घटना का वीडियो वायरल हुआ तो नैनीताल के एसएसपी प्रहलाद मीणा के निर्देश पर कार सवार युवकों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।

हल्द्वानी में कार सवार युवकों के हुड़दंग का वीडियो बताता है कि महिला सुरक्षा को लेकर अभी अथक प्रयास किए जाने बाकी हैं। पुलिस के मुताबिक कुछ युवतियां फिल्म देखखर घर लौट रही थी, उसी दौरान 02 कार स्कॉर्पियो (T0724UK4618C) व आई-20 (UK04AK1928 में सवार युवकों ने 25 मिनट तक उनका पीछा किया। यहां तक कि युवतियों के वाहन आगे न बढ़ सकें, स्कॉर्पियो का दरवाजा खोल दिया। पीछे से आ रही आई-20 कार में कुछ हुड़दंगी बाहर लटकते हुए स्टंट करते पाए गए। साथ ही वह भद्दे कमेंट भी कर रहे थे।

प्रह्लाद नारायण मीणा, एसएसपी, नैनीताल।

बुधवार को जब इस घटना का वीडियो एसएसपी प्रहलाद मीणा के संज्ञान में आता तो उन्होंने युवतियों का पता किया और उनसे शिकायत प्राप्त की। साथ ही युवकों की खोजबीन शुरू करते हुए 04 युवकों पकड़ लिया। एसएसपी ने कहा कि महिला सुरक्षा प्राथमिकता है। ऐसे किसी भी कृत्य को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, जिससे महिलाओं की सुरक्षा और सम्मान में किसी तरह का खतरा पैदा हो। इस दिशा में रात्रि के समय गश्त बढ़ाकर तत्काल कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button