दून समेत 05 जिलों में 12वीं तक अवकाश, बारिश के रेड अलर्ट पर डीएम ने जारी किया आदेश
Amit Bhatt, Dehradun: मौसम विज्ञान विभाग ने देहरादून समेत उत्तराखंड के 07 जिलों में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। इसे देखते हुए देहरादून समेत 05 जिलों में संबंधित जिलाधिकारियों ने 12वीं तक के स्कूल 12 सितंबर को बंद रखने का आदेश जारी किया है। देहरादून के अलावा चमोली, नैनीताल, बागेश्वर और चंपावत में भी स्कूल बंद रखने के आदेश जारी किए गए हैं। इस आदेश का कड़ाई से पालन कराने की जिम्मेदारी मुख्य शिक्षा अधिकारी और जिला कार्यक्रम अधिकारी को दी गई है।
दरअसल, उत्तराखंड के 07 जिलों में भारी बारिश के रेड अलर्ट को लेकर राज्य आपदा परिचालन केंद्र ने संबंधित जिला अधिकारियों को एडवायजरी जारी की थी। जिसके बाद देहरादून के जिलाधिकारी सविन बंसल ने बुधवार देर रात आंगनबाड़ी केंद्रों समेत कक्षा एक से लेकर 12वीं तक के सभी सरकारी और निजी स्कूल गुरुवार 12 सितंबर को बंद रखने का आदेश जारी किया। ऐसा ही आदेश अन्य संबंधित जिलों में भी जारी किया गया है।
इससे पहले मानसून सीजन में निरंतर भारी वर्षा के अलर्ट को देखते हुए देहरादून जिले में जुलाई माह में 05 बार, जबकि अगस्त में 01 बार स्कूल बंद रखने का आदेश जारी किया गया। जिलाधिकारी ने गुरुवार और शुक्रवार को मौसम विभाग की चेतावनी को देखते हुए सभी प्रमुख विभागों के अधिकारियों को 24 घंटे चौकस रहने और अपना मोबाइल ऑन रखने को कहा है। ताकि किसी भी आपात स्थिति से तत्काल निपटा जा सके।