Amit Bhatt, Dehradun: राजधानी दून से सटे क्षेत्रों में अब मॉर्निंग वॉक भी सुरक्षित नहीं रही। पहले से घर के बाहर घात लगाकर बैठे नकाबपोश बदमाशों ने रेलवे से रिटायर अफसर को दबोच लिया। सड़क पर लेटाकर उनके हाथ पैर बांधे और घर के भीतर धकेला। हालांकि, तभी जो हुआ, वह चौंकाने वाला है। घर में अनजान व्यक्तियों को पाकर अफसर का कुत्ता अक्रामक हो गया।
रिटायर्ड अफसर की पत्नी की भी नींद खुल गई और वह हिम्मत दिखाकर बदमाशों से भिड़ पड़ीं। पालतू कुत्ता भी बदमाशों पर झपट पड़ा। फिर क्या था, बदमाश भाग खड़े हुए और इस तरह बड़ी अनहोनी होने से बच गई। यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में भी रिकॉर्ड हो गई। पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी है।
थाना सहसपुर अंतर्गत सभावाला की इस घटना में शामिल बदमाशों में से 01 ने मुंह ढका हुआ था, जबकि बाकी 02 बदमाशों का चेहरा खुला था। प्राप्त जानकारी के अनुसार सभावाला में रेलवे से रिटायर अधिकारी शमशेर सिंह का घर है। उनका पुत्र देहरादून में रहता है। सभावाला में रेलवे अधिकारी, उनकी पत्नी व एक पालतू कुत्ता है। शमशेर सिंह रोजाना की भांति रविवार तड़के मार्निंग वॉक के लिए जैसे ही घर से बाहर निकले, उसी दौरान पहले से छिपे 03 बदमाशों ने उसे घेर लिया और जबरन घर के अंदर ले जाने लगे।