Amit Bhatt, Dehradun: दून के प्रेमनगर क्षेत्र में एक निजी विवि के बाहर बड़ी संख्या छात्रों के दो गुट आपस में भिड़ गए। विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों गुटों में लाठी-डंडे और लात-घूंसे चलने लगे। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। हालांकि, प्रेमनगर पुलिस ने इस तरह की किसी सूचना से इन्कार किया है। साथ ही वीडियो के आधार पर मामले की जांच करने की बात कही है।
प्रेमनगर के पास नंदा की चौकी स्थित उत्तरांचल विश्वविद्यालय के बाहर सड़क पर छात्रों के दो गुटों में जमकर बवाल हुआ। दोनों गुटों में विवि के बाहर ही काफी देर तक लाठी-डंडे चले। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। मामले में पुलिस जांच कराने की बात कह रही है। जानकारी के अनुसार प्रेमनगर में एक विवि के बाहर छात्रों के दो गुट किसी बात को लेकर आमने-सामने आ गए। पहले कहासुनी हुई, जो देखते ही देखते बवाल में बदल गई। दोनों गुटों में काफी देर तक लाठी-डंडे चले। बवाल देख आसपास लोगों की भीड़ जुट गई।
इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो बुधवार का बताया जा रहा है। वीडियो में कुछ छात्र बीच-बचाव करते भी दिख रहे है। प्रेमनगर एसओ गिरीश नेगी का कहना है कि छात्रों में विवाद की अभी तक कोई जानकारी नहीं है। अगर कोई वीडियो वायरल हुआ है तो जांच कराई जाएगी