DehradunUttarakhandराजनीति

उत्तरकाशी में उमड़ा हुजूम, दिखा सीएम धामी के ट्रिपल इंजन का दम, कहा किशोर के सारे वादे मेरे

उत्तरकाशी में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बाड़ाहाट पालिका के अध्यक्ष पद के प्रत्याशी किशोर भट्ट के समर्थन में किया रोड शो और जनता को दिलाया विकास का भरोसा

Rajkumar Dhiman, Dehradun: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस नगर निकाय चुनाव में प्रदेश में ट्रिपल इंजन की सरकार चलाने का संकल्प लिया है। सीएम धामी की ट्रिपल इंजन सरकार का यह दम उत्तरकाशी में देखने को मिला। नगर पालिका परिषद बाड़ाहाट में अध्यक्ष पद के भाजपा प्रत्याशी किशोर भट्ट के पक्ष में प्रचार के लिए पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जोशियाड़ा में रोड शो किया और जनता को संबोधित कर विकास का भरोसा दिलाया। सीएम धामी ने कहा कि पालिका क्षेत्र बाड़ाहाट के विकास के लिए जो वादे किए गए हैं, वह किशोर के नहीं मेरे हैं। इन्हें पूरा करने का भरोसा दिलाने ही उत्तरकाशी आया हूं।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नागरिकों को संबोधित करते हुए कहा कि आप किशोर को अपना आशीर्वाद दें, मैं गारंटी देता हूं कि हर समस्या का समाधान करूंगा। इधर, मुख्यमंत्री धामी ने साफ संदेश दिया कि हम विकल्परहित संकल्प के साथ आगे बढ़ते हैं। ऐसे में विकास का रोड़ा अटकाने वालों को जनता करारा जवाब देगी। सीएम धामी के रोड शो में जनता का हुजूम उमड़ पड़ा। जिसे देखकर विपक्षियों के माथे पर चिंता की लकीरें गहरी होती दिखीं।

नगर पालिका परिषद बाडाहाट में भाजपा के अध्यक्ष पद प्रत्याशी किशोर भट्ट के समर्थन में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को जोशियाड़ा (उत्तरकाशी) में विशाल रोड शो और जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान मुख्यमंत्री धामी ने शहर के विकास को लेकर पार्टी प्रत्याशी किशोर भट्ट के द्वारा जनता से किए गए हर वायदे और संकल्प पत्र में जो बातें कहीं गई, उन सब को मैं गारंटी के साथ पूरा करूंगा। उन्होंने कहा कि अब किशोर को जनता के कामों के लिए देहरादून नहीं रहना पड़ेगा, बल्कि उत्तरकाशी से फोन करेंगे और मैं सारे कामों को करूंगा।

मुख्यमंत्री धामी ने जनता से बाडाहाट सीट पर कमल खिलाने की अपील करते हुए कहा कि वह शहर में फ्री होल्ड, नजूल की भूमि, सीवर, पार्किंग, जल निकासी, झूलती तारों जैसी समस्याओं के निदान संकल्पबद्ध हैं। मुख्यमंत्री ने कांग्रेस पार्टी पर हमला करते हुए कहा कि विकास में रोड़ा अटकाने वालों को हम विकल्परहित संकल्प से जवाब देंगे। मुख्यमंत्री ने इशारों में कहा कि ऐसी गलती मत करना कि कोई दूसरी पार्टी का प्रत्याशी जीत गया और विकास की रफ्तार थम गई। उन्होंने बदरीनाथ विधानसभा क्षेत्र का उदाहरण देते हुए कहा कि वहां दूसरी पार्टी का विधायक जीता है, अब जनता उनके पास काम कराने को जाती है तो वह कहते हैं कि मेरी तो सरकार ही नहीं है।

काशी की डेमोग्राफी बदलने वालों को जनता जवाब देगी
नगर पालिका बाडाहाट में भाजपा अध्यक्ष प्रत्याशी किशोर भट्ट ने कहा कि काशी विश्वनाथ की नगरी की डेमोग्राफी बिगाड़ने वालों को जनता इस बार जवाब देगी। कहा कि वरुणावत भूस्खलन से शहर के अलावा ज्ञानसू, जोशियाड़ा और तिलोथ के व्यापारियों की दुकानें टूटी। लेकिन, यहां निर्दलीय प्रत्याशी ने वर्ग विशेष के लोगों को बसाया। यही नहीं वरुणावत पैकेज से बने कॉम्पलेक्स में दुकानें अपने रिश्तेदारों और परिवार के लोगों को नियम विरुद्ध बांट दी। ऐसे प्रत्याशी को जनता इस बार करारा सबक सिखाएगी। उन्होंने जनता से कहा कि उनका आशीर्वाद मिला तो वह अपने संकल्पपत्र में लिखी हर मांग और वायदे को पूरा करेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button