crimeUttarakhandराजनीति

वीडियो: चैंपियन को जेल और उमेश को मिली बेल, समर्थकों ने कलेक्ट्रेट चौराहे पर काटा हंगामा

फायरिंग के बाद दून में गिरफ्तार किए गए थे पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन, देर रात उमेश कुमार की भी हुई गिरफ्तारी

Amit Bhatt, Dehradun: हरिद्वार के खानपुर से निर्दलीय विधायक उमेश कुमार के आवास/कार्यालय पर गणतंत्र दिवस के दिन ताबड़तोड़ फायरिंग के मामले में पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन को कोर्ट ने जेल भेज दिया है। गोलीकांड के बाद देहरादून लौटते समय दून की नेहरू कालोनी पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया था। बाद में उन्हें हरिद्वार की रुड़की पुलिस के सुपर्द किया गया। सोमवार सुबह चैंपियन को सीजीएम कोर्ट में पेश किया गया। जहां उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। उधर, कुछ दिन पूर्व चैंपियन के आवास पर धमकी देने पहुंचे विधायक उमेश कुमार को भी पुलिस ने देर रात गिरफ्तार कर लिया था। उमेश के विरुद्ध चैंपियन की पत्नी देवयानी ने मुकदमा दर्ज करा लिया था। हालांकि, उमेश कुमार को कोर्ट से जमानत मिल गई है।

उमेश कुमार की जमानत पर सीजीएम कोर्ट में करीब 15 मिनट जिरह चली। जिसके बाद उन्हें जमानत दे दी गई। दूसरी तरफ चैंपियन को जेल भेजे जाने के बाद उनके समर्थकों ने कलेक्ट्रेट चौराहे पर जमकर प्रदर्शन किया। उधर, विधायक उमेश कुमार ने चैंपियन की हरकत को कायरतापूर्ण करार देते हुए कहा कि इसकी सजा उन्हें मिलकर रहेगी। उन्होंने पुलिस और प्रशासन से मांग की है कि गणतंत्र दिवस की घटना को गंभीरता से लिए जाने की जरूरत है और चैंपियन के विरुद्ध सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाए।

चैंपियन और उमेश के बीच पुरानी है टशन, हथियारों से खेलने का शौक है पुराना
खानपुर के निर्दलीय विधायक उमेश कुमार और पूर्व भाजपा विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन के बीच टशन पुरानी है। दोनों एक दूसरे के धुर विरोधी हैं। हालांकि, हथियारों से खेलने का दोनों का शौक आपस में मेल खाता है। पूर्व विधायक चैंपियन के विरुद्ध दून व हरिद्वार में कुल 16 मुकदमे हैं, जबकि उमेश कुमार के विरुद्ध 17 मुकदमे हुए दर्ज हैं।

पूर्व विधायक चैंपियन व मौजूदा विधायक उमेश शर्मा के आपराधिक इतिहास की भी बात करें तो दोनों के विरुद्ध वर्ष 2005 से लेकर अब तक 33 मुकदमे दर्ज हो चुके हैँ। इनमें कुछ में फाइनल रिपोर्ट लगी, जबकि कुछ केस में पुलिस ने आरोपपत्र दाखिल किया है। विधायक उमेश शर्मा के विरुद्ध पहला मुकदमा डालनवाला कोतवाली में वर्ष 2006 में डकैती का दर्ज हुआ था। विवेचना के बाद पुलिस ने केस में फाइनल रिपोर्ट लगा दी। इसके बाद उनके खिलाफ मारपीट, जान से मारने की धमकी देने, धोखाधड़ी, वसूली, शस्त्र अधिनियम के कुल 17 मुकदमे दर्ज हुए।

पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन का भी विवादों से पुराना नाता रहा है। उनके विरुद्ध दून व हरिद्वार जिले में गंभीर धाराओं सहित 16 मुकदमे दर्ज हैं। इनमें 05 मुकदमे शस्त्र अधिनियम से संबंधित हैं। इसके अलावा चैंपियन के विरुद्ध मारपीट, धार्मिक भावनाओं को भड़काने, एससी एसटी, लोक सेवक के कार्यों में बाधा डालने और लापरवाही से वाहन चलाने जैसे मुकदमे दर्ज हैं। वर्ष 2024 में चैंपियन ने डालनवाला कोतवाली में पहुंचकर हंगामा किया था, इस मामले में भी पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button