crimeDehradun

वीडियो: दून में काल बनी काली मर्सिडीज, कइयों को रौंदा, 04 की मौत और 02 घायल

राजपुर रोड पर साईं मंदिर के पास हुआ हादसा, तेज रफ्तार मर्सिडीज कार लोगों को रौंदने के बाद गायब, पुलिस तलाश में जुटी

Amit Bhatt, Dehradun: राजधानी दून में रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। लग्जरी कारों में सवार अमीरजादे बेखौफ होकर नियमों के साथ आमजन को भी रौंद रहे हैं। बुधवार रात को राजपुर रोड पर काले रंग की एक बेकाबू मर्सिडीज कार ने सड़क पर चल रहे कई लोगों और कुछ वाहनों को टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि मर्सिडीज की चपेट में आकर 04 व्यक्तियों की मौत हो गई, जबकि 02 लोग घायल हो गए। हादसे में जान गंवाने वालों में से 02 उत्तर प्रदेश के हैं, जबकि 02 की पहचान नहीं हो पाई है। दूसरी तरफ मर्सिडीज कार चालक मौका देखकर भागने में सफल हो गया।

हादसे की सूचना पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) अजय सिंह तत्काल मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। उन्होंने बताया कि मर्सिडीज कार चालक को पकड़ने के लिए नाकेबंदी की गई है। सीसीटीवी कैमरों की मदद से भी कार की जानकारी जुटाई जा रही है। हिट एंड रन के इस केस में आरोपी को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने बताया कि बुधवार रात करीब साढ़े आठ बजे 04 श्रमिक राजपुर रोड पर पैदल अपने घर जा रहे थे। साईं मंदिर के पास उत्तरांचल अस्पताल के सामने मसूरी की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार ने उन्हें रौंद दिया।

बेकाबू कार की टक्कर इतनी जोरदार थी कि चारों श्रमिक कई फीट दूर छिटक कर गिरे और फिर कार पास में खड़ी एक स्कूटी से टकराई। स्कूटी में बैठक दो अन्य व्यक्ति भी घायल हो गए। इसके बाद कार सवार वहां से शहर की ओर फरार हो गए। सभी को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन चारों श्रमिकों को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। वहीं, 02 अन्य को प्राथमिक उपचार दिया गया है। घटना के समय एक दुकान के बाहर बैठे व्यक्ति ने बताया कि कार काले रंग की मर्सडीज थी और चंडीगढ़ की नंबर प्लेट लगी हुई थी। उसने बताया कि साईं मंदिर के पास कार अचानक अनियंत्रित हो गई और फुटपाथ की ओर जाने लगी। तभी श्रमिक कार की चपेट में आ गए।

रफ्तार के कहर पर क्षेत्रवासियों का हंगामा, पुलिस का घेराव
सड़क दुर्घटना के बाद क्षेत्रवासियों का गुस्सा फूट गया। लोगों ने आक्रोश जाहिर करते हुए कहा कि आए दिन तेज रफ्तार वाहन राजपुर रोड पर हादसों का सबब बनते हैं। बेलगाम कार चालक अपना जीवन जोखिम में डालने के साथ ही राहगीर और अन्य वाहन सवारों के लिए भी काल बन जाते हैं। घटना के बाद पहुंचे एसएसपी व अन्य पुलिस अधिकारियों का घेराव करते हुए क्षेत्रवासियों ने जमकर हंगामा काटा। जिस पर एसएसपी अजय सिंह ने क्षेत्र में बैरिकेडिंग लगाने और पुलिस की निगरानी बढ़ाने की बात कही।

हादसे में मृतकों का विवरण
– मंसाराम पुत्र राम बहादुर निवासी ग्राम लोटी सरैयां रामदीन पुरवां, अयोध्या, उत्तर प्रदेश उम्र
– रंजीत निवासी ग्राम लोटी सरैयां रामदीन पुरवां, अयोध्या, उत्तर प्रदेश
– दो अन्य मृतकों की शिनाख्त नहीं हो सकी।

घायलों का विवरण
– धनीराम पुत्र राजकुमार निवासी अजीजपुर, हरदोई, उत्तर प्रदेश
– मोहम्मद साकिब पुत्र मोहम्मद जहीर निवासी ग्राम हसनपुर थाना बाजपट्टी जिला सीतामढ़ी, बिहार

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button