crimeDehradun

वीडियो: ऐसे पकड़ी गई काल बनी मर्सिडीज कार, ऐन वक्त पर डीएम ने ठीक करवाया था खराब पड़ा कैमरा

नौकरी की तलाश कर रहा 22 वर्षीय वंश कात्याल देहरादून में आया था बहन के घर, जीजा की कार लेकर निकला था भांजे को घुमाने

Amit Bhatt, Dehradun: बीती 12 मार्च 2025 की रात को राजपुर रोड पर राह चल रहे 04 व्यक्तियों के लिए काल बनी मर्सिडीज कार और उसके चालक तक पुलिस आखिरकार पहुंच ही गई। मर्सिडीज कार चडीगढ़ नंबर (CH01CN0665) की है और जिस समय यह हादसा हुआ उस दौरान कार में मामा और भांजा सवार थे। मामा वंश कत्याल निवासी मुरादाबाद की उम्र करीब 22 वर्ष और भांजा महज 12 वर्ष का है। पुलिस ने आरोपी चालक मामा वंश कात्या को आईएसबीटी के पास से गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि, इसके पुलिस को रातभर काफी मशक्क्त करनी पड़ी। शहर के सीसीटीवी कैमरों की सघन जांच के साथ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने एक टीम को दिल्ली रवाना कर दिया था। क्योंकि, कार के दिल्ली से खरीदे जाने की जानकारी मिली थी। वहीं, एक टीम को चडीगढ़ में कार मालिक का पता लगाने रवाना किया गया था। इस हादसे में 04 व्यक्तियों की मौत हो चुकी है, जबकि 02 घायल हैं।

इसी जांच पड़ताल में मर्सिडीज कार स्मार्ट सिटी के एक कैमरे में रिकार्ड हो गई। जिसके आधार पर पुलिस आगे बढ़ी तो वह सहस्रधारा रोड पर एक खाली प्लाट में खड़ी मिल गई। सबसे अधिक गौर करने वाली बात यह रही कि जिस स्मार्ट सिटी के कैमरे ने कार को रिकार्ड किया, वह पहले तक शहर के अन्य दर्जनों कैमरों की तरह बंद पड़ा था। हालांकि, ओएनजीसी चौक हादसे के बाद से ही सीसी कैमरों के संचालन को लेकर गंभीर रुख अपना रहे जिलाधिकारी सविन बंसल की सख्ती से यह कैमरा भी चालू स्थिति में आ गया था। जिस कारण कार तक पहुंचने में पुलिस को मदद मिल गई।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह के अनुसार आरोपी कार चालक वंश कात्या भांजे को घुमाने ले गया था। तभी यह हादसा हो गया। दुर्घटना के बाद आरोपी मामा वंश ने भांजे को घर छोड़ा और कार को सहस्रधारा रोड के एक खाली प्लाट में पार्क कर खुद फरार हो गया। मर्सिडीज कार आरोपी के जीजा के पिता के नाम पर रजिस्टर्ड है। उसके जीजा नर्सरी के बिजनेस से जुड़े हैं। आरोपी वंश ने बीबीए किया है और वर्तमान में वह नौकरी की तलाश में है। वंश ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि सामने से आ रही स्कूटी को बचाने के चक्कर में यह सब हुआ। पहले कार वाहन से टकराई और फिर राह चलते व्यक्ति उसकी चपेट में आ गए।

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी वंश कत्याल।

फुटेज मिलने के बाद कड़ी दर कड़ी जोड़कर आरोपी तक पहुंची पुलिस

एसएसपी अजय सिंह के अनुसार सीएच-01-सीएन-0665 रंग सिल्वर ग्रे के एक साइड से क्षतिग्रस्त होने की पुलिस टीम को फुटेज प्राप्त हुई। जिस पर संदिग्धता के आधार पर पुलिस टीम द्वारा उक्त वाहन के संबंध में जानकारी एकत्रित की गई तो उक्त वाहन हरबीर आटोमोबाइल्स एजेंसी, जिनके चंडीगढ़ में महिन्द्रा के शोरूम हैं, उनके द्वारा रजिस्टर्ड कराया जाना पाया गया। जिस पर तत्काल रात्रि में ही एक टीम को चण्डीगढ रवाना किया गया। जहां टीम द्वारा वाहन की जानकारी की गई तो हरबीर आटोमोबाइल्स द्वारा फरवरी 2023 में उक्त वाहन को खरीदे जाने की जानकारी प्राप्त हुई।

हरवीर आटोमोबाइल्स द्वारा जून 2023 में उक्त वाहन को दिल्ली के डीलर विन्नी आटोहब को बेचा गया। उक्त जानकारी के आधार पर तत्काल एक टीम को दिल्ली रवाना किया गया, जहां जानकारी करने पर उक्त वाहन को विन्नी आटोहब द्वारा अपने एक अन्य एंजेसी दिल्ली कार मॉल को ट्रांसफर करना ज्ञात हुआ। उक्त कार माल ऐजेंसी से जुलाई 2024 में लखनऊ निवासी जतिन प्रसाद वर्मा जिसका जाखन में आवास तथा व्यवसायिक कार्यालय है, के द्वारा खरीदे जाने की जानकारी प्राप्त हुई, जिसके अक्सर अपने  व्यवसाय के सम्बन्ध में  देहरादून आने जाने की जानकारी प्राप्त हुई। मर्सिडीज वाहन की तलाश के दौरान देहरादून में मोहब्बेवाला स्थित बर्कले मोटर्स प्रा0लिमि0 मर्सिडीज बेन्ज से जानकारी के दौरान भी उक्त नम्बर की मर्सिडीज गाडी के दिनांक: 29-11-24 को उक्त ऐजेन्सी में सर्विस सेन्टर में सर्विसिंग हेतु आने तथा उक्त वाहन का जतिन प्रसाद वर्मा के नाम पर होने पुष्टि हुई।

घटना के बाद पुलिस द्वारा लगातार चलाये जा रहे चैकिंग एंव सर्च अभियान के दौरान पुलिस टीम द्वारा वाहन को सहस्त्रधारा स्थित एक खाली प्लाट के पास से बरामद किया गया था। वाहन के सम्बन्ध में आस-पास के लोगों से पूछताछ करने पर पास के ही एक फ्लैट में रहने वाले मोहित मलिक नाम के व्यक्ति द्वारा बताया गया कि उक्त वाहन को उनके परिचित वंश कत्याल द्वारा रात्रि में वंहा खडा किया गया है। रात्रि में वाहन को खडा करने के बाद वंश द्वारा उससे फोन पर सम्पर्क कर बताया गया था कि उसके वाहन में कुछ तकनीकि खराबी आ गयी है तथा उसके द्वारा अपने भांजे को जाखन छोडने के लिये उनसे उनकी स्कूटी मांगी थी तथा स्कूटी की चाभी उनके घर से ली थी, रात्रि में अपने भांजे को छोडने के बाद वंश कत्याल उनकी स्कूटी उन्हें वापस देकर चला गया था।

वाहन स्वामी जतिन प्रसाद वर्मा उपरोक्त से पूछताछ में भी उनके द्वारा उक्त वाहन को दिनांक: 12-03-25 को उसके साले वंश द्वारा ले जाने की जानकारी दी गई। जिस पर पुलिस टीम द्वारा वंश के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त करते हुए करते हुए वंश उपरोक्त को आईएसबीटी के पास से गिरफ्तार किया गया। इस पूरे प्रकरण में पुलिस की जांच हर मोर्चे पर चुस्त नजर आई। वहीं, इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस का भी भरपूर उपयोग किया गया। यही कारण है कि 24 घंटे से भी कम समय में पुलिस ने हिट एंड रन के आरोपी को पकड़ लिया।

हादसे में मृतकों का विवरण
1- मंसाराम पुत्र राम बहादुर निवासी ग्राम लोटी सरैयां रामदीन पुरवां, अयोध्या, उत्तर प्रदेश उम्र।
2- रंजीत निवासी ग्राम लोटी सरैयां रामदीन पुरवां, अयोध्या, उत्तर प्रदेश।
3- बलकरण पुत्र नौमीलाल निवासी जगजीतपुर बाराबंकी उत्तर प्रदेश उम्र 40 वर्ष।
4- दुर्गेश निवासी गोरिया रुदौली जिला फैजाबाद

घायलों का विवरण
1– धनीराम पुत्र राजकुमार निवासी अजीजपुर, हरदोई, उत्तर प्रदेश
2– मोहम्मद साकिब पुत्र मोहम्मद जहीर निवासी ग्राम हसनपुर थाना बाजपट्टी जिला सीतामढ़ी, बिहार

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button