
Amit Bhatt, Dehradun: दून में शिमला बाईपास रोड स्थित सिंघनीवाला में बेकाबू रफ्तार से बस दौड़ाने के बाद हुई भीषण दुर्घटना में पुलिस ने फरार आरोपी बस चालक खालिद निवासी ग्राम शेरपुर (थाना सहसपुर, देहरादून) को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी चालक हसनपुर अंडरपास के पास से गिरफ्तार किया गया। सोमवार को घटित हुआ यह हादसा इतना भीषण था कि लोडर से टक्कर के बाद बस पलट गई और उसमें दबकर 01 छात्र और 01 युवक की मौत हो गई। जबकि अन्य 14 लोग घायल हो गए। घायलों में अधिकतर वह छात्र थे, जो बोक्सा जनजाति स्कूल शीशमबाड़ा से छुट्टी के बाद बस में सवार होकर घर लौट रहे थे।
देहरादून के एसएसपी अजय सिंह के मुताबिक निजी बस विकासनगर से आइएसबीटी देहरादून जा रही थी। उसकी रफ्तार बहुत तेज थी। बस सिंघनीवाला के पास सामने से आ रहे लोडर से टकरा गई और कुछ मीटर आगे जाकर पलट गई। बस में कई छात्र सवार थे और इस हादसे के बाद सड़क पर चीखपुकार मच गई। लेकिन, बस चालक छात्रों और अन्य यात्रियों को उनके हाल पर छोड़कर फरार हो गया। सोमवार को ही बस चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया था। वहीं, उसके बारे में बस मालिक सुलेमान निवासी भुड्डी गांव से जानकारी जुटाई गई और चालक खालिद को गिरफ्तार कर लिया दिया।
संघनीवाला हादसे की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है। जिसमें दिख रहा है कि बस की रफ्तार बहुत अधिक थी। बस पहले लोडर से टकराती है, जिससे लोडर के परखच्चे उड़ जाते हैं और वह सड़क किनारे गेहूं के खेत में जा गिरता है। टक्कर के बाद बस लहराते और घिसटते हुए दूसरी दिशा में पलट जाती है। प्रथम दृष्टया दुर्घटना का कारण बस चालक की लापरवाही माना जा रहा है। पुलिस और परिवहन विभाग की टीम ने भी मौके पर जांच की। जिसके क्रम में आगे अन्य कार्रवाई भी अमल में लाई जा सकती है।
हादसे में घायलों का विवरण
01: जगमोहन सिंह पुत्र सुरवीर सिंह, निवासी सरु खेत बड़कोट, उम्र 30 वर्ष
02: पिंटू कुमार पुत्र राम आसरे निवासी सेलकुई, उम्र 35 वर्ष
03: मानसी गुप्ता पुत्री पवन कुमार गुप्ता निवासी डांडा पुर, उम्र 15 वर्ष (छात्रा)
04: गुरमीत पुत्र धर्म पाल निवासी ढकरानी (बस परिचालक), उम्र 21 वर्ष
05: कनीजा खातून पत्नी नसीबुद्दीन निवासी गांधीग्राम, लक्ष्मण चौक, देहरादून, उम्र 60 वर्ष
06: नसीबुद्दीन पुत्र जैनुद्दीन निवासी गांधीग्राम, लक्ष्मण चौक, देहरादून, उम्र 62 वर्ष
07: आवेश पुत्र हसन दीन निवासी ग्राम हसनपुर सहसपुर, उम्र 15 वर्ष (छात्र)
08: मारिया पुत्री मसूद आलम निवासी हसनपुर, उम्र 15 वर्ष (छात्रा)
09: हुमा पुत्री नवाब निवासी शेरपुर, सहसपुर, उम्र 16 वर्ष (छात्रा)
10: मुसीदा पुत्री वाज़िद निवासी हसनपुर, उम्र 15 वर्ष (छात्रा)
11: हर्ष पुत्र सागर निवासी बद्रीपुर 02 वर्ष
12: विनोद वर्मा पुत्र प्रताप सिंह कटा पत्थर विकास नगर देहरादून उम्र 35 वर्ष
13: शोएब पुत्र वाज़िद निवासी मलूकचद उम्र 18 वर्ष (छात्र)
14: शिल्पा पुत्री अरविन्द कुमार निवासी बद्रीपुर उम्र 24 वर्ष
(हल्की चोट: प्रार्थमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी )
विवरण मृतक
01: मृतक कादिल पुत्र साजिद निवासी ग्राम हसनपुर, सहसपुर, उम्र 16 वर्ष (छात्र)
02: पवन पुत्र जयपाल निवासी शेखोवाला, सहसपुर, उम्र- 22 वर्ष