
Amit Bhatt, Dehradun: हथियारों का खेल कई बार कैसे जानलेवा साबित हो जाता है, यह मामला इसका जीता जागता उदाहरण है। देहरादून के मेहूंवाला स्थित एक घर की छत पर चल रही 04 दोस्तों की पार्टी में पिस्टल के साथ मजाक इतना भारी पड़ गया कि एक दोस्त की जान ही चली गई। यह घटना पटेल नगर कोतवाली क्षेत्र के तेलपुरा चौक (मेहूंवाला) स्थित एक घर की है। जहां पर 04 दोस्त देर रात घर की छत पर शराब पार्टी कर रहे थे।
कोतवाली प्रभारी चंद्रभान सिंह के अनुसार ऑनलाइन बिजनेस से जुड़े अमन ने देर रात अपने घर पर पार्टी राखी थी। पार्टी में डीजे का काम करने वाला गांधी ग्राम निवासी अमन (30 वर्ष) भी शामिल था। पार्टी के दौरान अमन ने टेबल पर रखी 32 बोर की पिस्टल उठाई और मैगजीन अलग कर उससे मजाकिया अंदाज में दोस्तों को छेड़ने लगा। उसे यह पता नहीं था कि एक गोली चैंबर में फंसी है।
पिस्टल तानने की मजाक के दौरान ही चैंबर में फंसी गोली शूट होकर सागर के सीने में जा लगी। चलते ही वहां अफरा-तफरी की स्थिति पैदा हो गई। सागर को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। पुलिस के अनुसार अमन फरार चल रहा है। उसके विरुद्ध गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कर तलाश की जा रही है।