crimeDehradunEducation

लैब अटेंडेंट तक की परीक्षा में ब्लूटूथ लेकर पहुंचे नकल करने, पुलिस ने 17 अभियर्थियों को दबोचा

सीबीएसई की ओर से आयोजित परीक्षा में देहरादून के 02 अलग-अलग केंद्रों में पकड़े गए अभ्यर्थी, 01 अन्य केंद्र में दूसरे के स्थान पर परीक्षा देता फर्जी अभ्यर्थी भी दबोचा, कुल 18 की गिरफ्तारी

Amit Bhatt, Dehradun: नकल के सहारे परीक्षा पास करने के जुगाड़ ने 17 अभ्यर्थियों को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है। ये अभ्यर्थी सीबीएसई की ओर से आयोजित नवोदय विद्यालय समिति/कनिष्ठ सचिवालय सहायक और लैब अटेंडेंट तक की परीक्षा में ब्लूटूथ लेकर पहुंचे थे। ब्लूटूथ को जूते और शरीर के अन्य हिस्सों में छुपाया गया था। हालांकि, केंद्र अधीक्षकों की मुस्तैदी से सभी नकलची अभ्यर्थी गिरफ्तार कर लिए गए हैं। दूसरी तरफ केवी एफआरआइ के परीक्षा केंद्र में दूसरे की जगह परीक्षा देने आया फर्जी अभ्यर्थी भी पुलिस के हत्थे चढ़ गया। परीक्षा की सुचिता को भंग करने वाले सभी अभ्यर्थी उत्तर प्रदेश, हरीयाणा, आंध्र प्रदेश के अलग-अलग स्थानों के रहने वाले हैं। आरोपियों के विरुद्ध कोतवाली पटेल नगर व डालनवाला कोतवाली में कुल 03, जबकि 01 मुकदमा थाना कैंट में दर्ज किया गया है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने बताया कि रविवार को पंकज नौटियाल, केंद्र अधीक्षक व प्रधानाचार्य, सोशल बलूनी पब्लिक स्कूल ने कोतवाली पटेलनगर में लिखित शिकायत दी कि उनके स्कूल में सीबीएसई बोर्ड की ओर से 02 पालियों में अलग-अलग प्रतियोगी परीक्षाएं आयोजित कराई गई थी। प्रथम पाली में आयोजित नवोदय विद्यालय समिति/कनिष्ठ सचिवालय सहायक की परीक्षा के दौरान 01 अभ्यार्थी के पास से इलेक्ट्रानिक डिवाइस बरामद हुई, जिसे उसने अपने जूते में छुपाया था। वहीं, द्वितीय पाली में आयोजित लैब अटेंडेंट की परीक्षा के दौरान 07 अभ्यर्थियों को इलेक्ट्रानिक डिवाइस के साथ पकड़ा गया। इन सभी अभ्यर्थियों की ओर से परीक्षा के दौरान नकल के लिए इलेक्ट्रानिक डिवाइस को परीक्षा केंद्र में लाया गया था। केंद्र अधीक्षक की ओर से दी गई तहरीर के आधार पर तत्काल कोतवाली पटेलनगर में 02 मुकदमे दर्ज किए गए।

साथ ही पुलिस ने सभी 08 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अभ्यर्थियों में सौरभ यादव निवासी आजमगढ़ उत्तर प्रदेश, अमन निवासी हिसार हरियाणा, रोबिन व नीरज मान दोनों निवासी बागपत उत्तर प्रदेश, अक्षय मान निवासी सिनौली बागपत उत्तर प्रदेश, मोहित कुमार निवासी ग्राम बड़कला जींद हरियाणा, अंकुश निवासी हिसार हरियाणा व मनीष मलिक निवासी निवासी मेरठ, उत्तर प्रदेश शामिल हैं।

दूसरे के स्थान पर परीक्षा देने आया मुन्ना भाई भी किया गया गिरफ्तार।

डालनवाला कोतवाली पुलिस ने पकड़े 09 नकलची
दूसरी ओर डालनवाला कोतवाली पुलिस ने परीक्षा के दौरान नकल करने वाले 09 अभ्यर्थियों को गिरफ्तार किया है। आरएस बिष्ट, केंद्र व्यस्थापक, दून इंटरनेशनल स्कूल ने डालनवाला कोतवाली में तहरीर दी कि रविवार को दून इंटरनेशनल स्कूल में सीबीएसई बोर्ड की ओर से प्रतियोगी परीक्षा आयोजित कराई गई थी। परीक्षा की द्वितीय पाली में आयोजित नवोदय विद्यालय समिति/लैब अटेंडेंट की परीक्षा के दौरान 09 अभ्यर्थियों को इलेक्ट्रानिक डिवाइस के साथ पकड़ा गया। अभ्यर्थियों की ओर से परीक्षा के दौरान नकल के लिए इलेक्ट्रानिक डिवाइस को परीक्षा केंद्र में लाया गया था। तहरीर के आधार पर कोतवाली डालनवाला में सभी 09 अभ्यर्थियों को गिरफ्तार किया गया।

जिनमें मदनाला पवन निवासी गोरकाला वानी तोतलो थाना पलासा जिला श्रीकाकूलम, जिला आंध्र प्रदेश, राकेश निवासी धनखड़ी कुचियारा, जिला जींद, हरियाणा, अंकुर ग्रेवाल निवासी ससरोली थाना -सदर जिला -झज्जर, हरियाणा, इल्लूमला वेंकटेश निवासी नेहरू वीडी थाना पलासा जिला श्रीकाकुलम आंध्र प्रदेश, साहिल निवासी खेड़ी दमकल जिला- सोनीपत हरियाणा, कपिल निवासी चमारियान तहसील रोहतक थाना सदर, जिला -रोहतक, हरियाणा, अखिल निवासी विजयनगर तहसील जींद जिला जींद, हरियाणा, विशाल निवासी सिंधुवाखास थाना-बास जिला हिसार, हरियाणा और ज्योति निवासी ढोकी चरखी दादरी थाना-चरखी दादरी जिला- भिवानी, हरियाणा शामिल हैं।

एसएसपी, अजय सिंह।

केवी एफआरआइ में बायोमेट्रिक मिलान न होने पर दबोचा गया मुन्ना भाई
कैंट कोतवाली पुलिस ने दूसरे के स्थान पर परीक्षा दे रहे मुन्नाभाई को गिरफ्तार किया है। एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि रविवार को सीबीएसई की ओर से लैब अस्सिस्टेंट की परीक्षा का आयोजन किया गया था। परीक्षा केंद्रीय विद्यालय एफआरआई में बनाए गए परीक्षा केंद्र में चल रही थी। द्वितीय पाली में आयोजत परीक्षा के दौरान एक अभ्यर्थी सौरभ सिंह के स्थान पर एक अन्य व्यक्ति श्रीचंद निवासी नगला गोकुल पोस्ट चंद्रावर फिरोजाबाद परीक्षा देते हुए पकड़ा गया। आरोपी बायोमेट्रिक उपस्थिति से मिलान न होने पर पकड़ में आया, जिसके विरुद्ध केंद्रीय विद्यालय एफआरआई के केंद्राध्यक्ष की ओर से दी गई तहरीर के आधार पर उत्तराखंड राज्य में सख्त नकल विरोधी कानून की तर्ज पर केंद्र द्वारा लागू किए गए नए सख्त कानून के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button