DehradunMDDA

ऋषिकेश में एमडीडीए की बड़ी कार्रवाई, 11 बहुमंजिला अवैध निर्माण सील

वीसी बोले, नियमों को ताक पर रखकर हो रहे अनाधिकृत निर्माण बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे

Rajkumar Dhiman, Dehradun: मसूरी-देहरादून विकास प्राधिकरण (एमडीडीए) ने ऋषिकेश और आसपास के क्षेत्रों में अवैध निर्माणों पर बड़ी कार्रवाई की है। एमडीडीए की टीम ने पुलिस बल की मौजूदगी में 11 बहुमंजिला अवैध निर्माणों को सील कर दिया। इस कार्रवाई के माध्यम से वीसी बंशीधर तिवारी ने यह भी एहसास करा दिया कि नियमों से ऊपर कोई नहीं है।

एमडीडीए उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी ने कहा कि “नियमों को ताक पर रखकर किए जा रहे किसी भी अनाधिकृत निर्माण को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।” उन्होंने साफ किया कि मानचित्र स्वीकृति के बिना निर्माण करने वालों पर अब और सख्त कार्रवाई होगी और यह अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा।

इस तरह हुई कार्रवाई

ऋषिकेश के अखंड आश्रम गली नंबर-4, आवास विकास के पास, विस्थापित गली नंबर-10 और 11 सहित कई इलाकों में अवैध निर्माणों की पहचान पहले ही कर ली गई थी। प्राधिकरण ने निर्माणकर्ताओं को पहले नोटिस जारी किए थे, लेकिन समयसीमा के बावजूद कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला।

25 अगस्त को अंतिम अवसर देने के बाद भी जवाब न मिलने पर एमडीडीए ने पुलिस बल की मौजूदगी में बहुमंजिला इमारतों को सील कर दिया।

ये निर्माण किए गए सील:

निर्मल बाग, गली नं. 11 – मनीष अग्रवाल द्वारा 30×70 फीट में प्रथम व द्वितीय तल का अवैध निर्माण।

गली नं. 11 – रघुन शर्मा द्वारा 30×50 फीट क्षेत्र में भू-तल व प्रथम तल का अनधिकृत निर्माण।

वीरभद्र रोड – प्रदीप दुबे का अवैध निर्माण, पुलिस बल की मौजूदगी में सील।

निर्मल बाग, गली नं. 10 – रवि द्वारा 30×40 फीट में तीन मंजिला अवैध इमारत।

निर्मल बाग, गली नं. 11 – विपिन चौधरी द्वारा 30×100 फीट में स्कूल और कॉलोनी निर्माण।

हरिद्वार रोड, कोयल ग्रांट – स्वामी दयानंद महाराज द्वारा मानचित्र के विपरीत निर्माण।

रेड फोर्ट रोड स्कूल के पास – सुरेंद्र सिंह बिष्ट द्वारा 25×60 फीट में तृतीय तल का निर्माण।

गली नं. 4, होटल गंगा अशोक के पास – अनीता पुजारा द्वारा 26×50 फीट क्षेत्र में कॉलोनी निर्माण।

निर्मल ब्लॉक बी, गली नं. 11 – अनुज द्वारा 60×50 फीट क्षेत्र में कॉलम निर्माण।

निर्मल बाग, गली नं. 11 – सागर द्वारा 20×50 फीट क्षेत्र में अवैध निर्माण।

एमडीडीए का सख्त संदेश

एमडीडीए ने साफ किया है कि नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ बिना किसी रियायत के कार्रवाई जारी रहेगी। “अनाधिकृत निर्माण के लिए किसी को बख्शा नहीं जाएगा,”  यह एमडीडीए उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी ने कहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button