देहरादून: वर्षाकाल में स्ट्रीट लाइटों ने नगर निगम की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। स्विच खराब होने, लाइट खराब होने या टाइमर खराब होने की समस्याएं आम हो गई हैं। हालांकि, नगर निगम का दावा है कि शिकायत मिलने में तत्काल कार्रवाई कर लाइटों को दुरुस्त किया जा रहा है। अब शहर में वर्तमान में 4000 हजार शिकायतें लाइटों के संबंध में मिली तो नगर निगम के हाथ-पांव फूल गए। जिस पर भौतिक सत्यापन किया गया तो 90 प्रतिशत शिकायतें फर्जी निकलीं। नगर निगम ने इसे कुछ व्यक्तियों की शरारत करार दिया है।शहर के सभी 100 वार्डों में स्ट्रीट लाइट खराब होने की शिकायतें आए दिन आ रही हैं। मुख्यमंत्री पोर्टल के माध्यम से भी स्ट्रीट लाइट खराब होने के शिकायतें प्राप्त हो रही हैं। बीते दिनों नगर निगम के पास शहरभर से करीब चार हजार शिकायतें प्राप्त हुईं। जिस पर निगम भी हैरत में पड़ गया। इस पर शिकायतों का भौतिक सत्यापन किया गया तो शिकायतें फर्जी पाई गईं। एक ही व्यक्ति की ओर से 100 से डेढ़ सौ शिकायतें की गई थीं। जबकि, संबंधित व्यक्ति के क्षेत्र में इतनी लाइट भी नहीं मिलीं। नगर निगम के स्ट्रीट लाइट प्रभारी रंजीत राणा ने बताया कि शनिवार को मुख्यमंत्री पोर्टल से स्ट्रीट लाइट संबंधी 13 शिकायतें मिलीं। जिन्हें रविवार को ही ठीक कर दिया गया। वहीं, नगर निगम में भी रोजाना 50 के करीब शिकायतें मिल रही हैं, जिन्हें लगातार कार्रवाई कर दुरुस्त किया जा रहा है। इस संबंध में पार्षदों की ओर से भी कार्य पूर्ण होने के पत्र जारी किए गए हैं। बताया कि इस वक्त अनुबंधित कंपनी की ओर से शहर में 29 वाहन तैनात किए गए हैं। जिनमें 29 हेल्पर, 29 चालक और 29 लाइनमैन नियुक्त किए गए हैं। -------निगम ने 2000 नई लाइट मंगाई, वर्षाकाल के बाद लगेंगी देहरादून: नगर निगम ने शहर के विभिन्न वार्डों में आवश्यकता को देखते हुए 2000 स्ट्रीट लाइट आर्डर किए थे, जो कि निगम को प्राप्त हो गई हैं, लेकिन इन्हें अभी नहीं लगाया जा रहा है। नगर आयुक्त मनुज गोयल ने कहा कि अभी वर्षाकाल में नई लाइट लगाने से उनके खराब होने का खतरा है। ऐसे में अगस्त अंत में या सितंबर में नई लाइटें लगाई जाएंगीं।