सोमेश्वर महादेव में शिव पुराण संपन्न, सत्यतता से बरसती है शिव महिमा
Round The Watch: श्री सोमेश्वर महादेव मंदिर सुंदरवाला में 30 जुलाई 2023 से चल रहा महाशिवपुराण का आज पूरे विधि-विधान, आरती एवं यज्ञ में पूर्ण आहुति के साथ संपन्न हो गया। इस अवसर भारी संख्या में गांव व आसपास के क्षेत्रवासियों ने हिस्सा लिया।
शिव मंदिर एवं समाज कल्याण समिति की ओर से आयोजित महाशिवपुराण में कथावाचक आचार्य पंडित आनंद मोहन डोभाल ने कहा कि शिव की महिमा उन पर अवश्य बरसती है, जो सत्य बोलते हैं और निष्ठा पूर्वक अपना कार्य व शिव भक्ति करते हैं। समापन के अवसर पर वरिष्ठ समाज सेवक एवं मंदिर समिति के महासचिव अधिवक्ता ठाकुर रवि सिंह नेगी ने कहा कि स्वयं की, समाज की तथा देश की उन्नति के लिए अपने धर्म का पालन करना व उसकी रक्षा करना हम सबका कर्तव्य है। पूर्व बीडीसी प्रतिनिधि एवं समाजसेवी विजय सजवाण ने भी हवन में हिस्सा लिया और सभी को शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर अपार भक्तजनों के अलावा कथा संचालन एवं आयोजन हेतु मंदिर कार्यकारीणी पदाधिकारी बेताल सिंह पुंडीर, विमल सिंह नेगी, उमानंद जुयाल, रवि सिंह नेगी, चतर सिंह पुंडीर, रणवीर गुमाई, सुभाष पंवार, अशोक नेगी, अनिल नेगी, कांता प्रसाद, राजे सिंह रावत, सुंदर सिंह पुंडीर, रणजीत पंवार, पूरण सिंह पंवार, राजेंद्र सिंह बिष्ट, महिपाल सिंह गुसाई तथा मंदिर पुजारी पं० कैलाश चंद्र बमराड़ा, पं० राजेश आदि उपस्थित रहे।