पाकिस्तानी यात्रियों को उत्तराखंड में चमत्कार और पुलिस की जांबाजी ने बचाया
Usha Gairola, Dehradun: हेमकुंड यात्रा पर आए पाकिस्तानी श्रद्धालुओं की बस सड़क किनारे बिजली के खंबे से टकरा गई। इसके साथ ही बस सड़क से बाहर निकलते हुए बिजली के तारों पर आधी लटक गई। यह हालात ऐसे थे कि पलभर में कुछ भी हो सकता था। बस में महिलाओं और बच्चों समेत कुल 15 यात्री सवार थे। ऐसे में गोविंदघाट पुलिस ने मुस्तैदी दिखाई और दो क्रेन की मदद से वाहन को सुरक्षित निकाल लिया।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक सिखों के पवित्र धाम हेमकुंड साहिब की यात्रा पर आए 15 पाकिस्तानी तीर्थयात्रियों की संगत का वाहन गोविंद घाट गुरुद्वारे की ओर आ रहा था। तेज ढलान होने के कारण वाहन अनियंत्रित हो गया और सड़क किनारे खड़े बिजली के खंभे से टकरा गया। इसके साथ ही वाहन का आधा हिस्सा सड़क से बाहर की तरफ लटक गया और बस बिजली की मजबूत लाइनों के सहारे अटक गई। गनीमत रही कि इस दौरान किसी को करंट नहीं आया। बस का इस तरह बिजली के तारों के सहारे अटक जाना और किसी को भी करंट न लगना किसी चमत्कार से कम नहीं है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने सबसे पहली बिजली की सप्लाई कटवा दी। दो क्रेन के सहारे जब पाकिस्तानी तीर्थ यात्रियों को सकुशल निकाल लिया गया तो चमोली पुलिस की इस मुस्तैदी और सेवाभाव पर गुरुद्वारा ट्रस्ट व पाकिस्तान की संगत ने पुलिस का अनेक बार आभार व्यक्त किया।