उत्तराखंड के सबसे बड़े ठेकेदार पर आयकर की कार्रवाई, 50 करोड़ से ऊपर का मामला
भारत कंस्ट्रक्शन और उससे जुड़े ठेकेदारों के प्रतिष्ठान पर आयकर विभाग ने की कार्रवाई, प्रधान मुख्य आयकर आयुक्त कानपुर के निर्देश पर किया सर्वे
Amit Bhatt, Dehradun: उत्तराखंड के सबसे बड़े कांट्रेक्टर (ठेकेदार) में से एक भारत कंस्ट्रक्शन पर आयकर विभाग ने शुक्रवार को सर्वे की कार्रवाई की। इस दौरान भारत कंस्ट्रक्शन के कार्यालय समेत उससे जुड़े ठेकेदारों के देहरादून व ऋषिकेश में कुल चार स्थलों पर कार्रवाई की गई। कई घंटे चली आयकर सर्वे की कार्रवाई में अधिकारियों ने बड़े पैमाने पर आय-व्यय के रिकार्ड कब्जे में लिए। जिनका परीक्षण शुरू कर दिया गया है। आयकर विभाग के सूत्रों के मुताबिक प्रारंभिक जांच में ही 50 करोड़ रुपये के आसपास की आयकर गड़बड़ी पकड़ में आई है।
भारत कंस्ट्रक्शन कंपनी पर सर्वे की यह कार्रवाई प्रधान मुख्य आयकर आयुक्त कानपुर शिशिर झा, प्रधान आयकर आयुक्त देहरादून राम मोहन तिवारी के निर्देशन और अपर आयुक्त एएस राणा के नेतृत्व में की गई। सर्वे के दौरान आयकर विभाग की टीम ने भारत कंस्ट्रक्शन के हरिद्वार बाईपास रोड स्थित पीपीसीएल कालोनी के कार्यालय, भारत कंस्ट्रक्शन से जुड़े ठेकेदार सुनील पंवार के पाम सिटी स्थित प्रतिष्ठान, नितिन माकिन और राजेश सिंह के राजपुर रोड स्थित प्रतिष्ठान, सुरेंद्र पंवार और सोबन रावत के ऋषिकेश स्थित प्रतिष्ठान पर जांच-पड़ताल की। कार्रवाई के दौरान अधिकारियों ने बड़े पैमाने पर आय-व्यय के रिकार्ड कब्जे में लिए। बताया जा रहा है कि भारत कंस्ट्रक्शन और उससे जुड़े ठेकेदारों के प्रतिष्ठानों में पिछले चार-पांच साल से आयकर जमा करने में अनियमितता बरती जा रही थी। बताया जा रहा है कि भारत कंस्ट्रक्शन के पास वर्तमान में उत्तराखंड समेत हिमाचल प्रदेश, हरियाणा व जम्मू कश्मीर में कई बड़े प्रोजेक्ट हैं।
वर्ष 2019 के बाद पहला सर्वे, अब कड़े हैं नियम
आयकर विभाग के सूत्रों के मुताबिक आयकर विभाग का यह सर्वे वर्ष 2019 बाद अब किया जा रहा है। अब आयकर सर्वे तभी किया जाता है, जब किसी प्रकरण में कर चोरी के सपष्ट प्रमाण मिल जाएं। इसकी अनुमति भी प्रधान मुख्य आयकर आयुक्त के स्तर से जारी की जाती है।
एएस राणा आए पुराने फार्म में, माने जाते हैं खांटी अफसर
अपर आयुक्त एएस राणा कुछ समय पहले ही दिल्ली से वापस लौटे हैं। वह लंबे समय से दिल्ली में तैनात थे। इस तैनाती से पहले भी एएस राणा लंबे समय तक देहरादून में विभिन्न पदों पर सेवाएं दे चुके हैं। अपने कार्यकाल में वह कई सफल सर्वे और रेड को अंजाम दे चुके हैं।