crimeDehradunUttarakhand

देवभूमि में दादागिरी पर धामी ने दिखाया धाकड़ अंदाज, आरोपी की संपत्ति पर चलेगा बुलडोजर

आरोपी सोनू भारद्वाज के अवैध कब्जे को ध्वस्त करने का आदेश जारी, उपजिलाधिकारी सदर ने 03 दिन के भीतर कब्ज़ा हटाने को कहा

Amit Bhatt, Dehradun: देवभूमि में दादागिरी पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और उनकी टीम ने धाकड़ अंदाज दिखाया है। उन्होंने दीपक बडोला हत्याकांड को गंभीरता से लेते हुए अपराधियों की उलटी गिनती शुरू करा दी है। इस गोलीकांड के एक आरोपी देवेंद्र भरद्वाज उर्फ सोनू भारद्वाज के अतिक्रमण पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। उपजिलाधिकारी सदर के आदेश के मुताबिक आरोपी भारद्वाज ने नॉन जेडए की सरकारी श्रेणी की 66 वर्गमीटर भूमि को अवैध रूप से कब्जे में लिया है। इस कब्जे को हटाने के लिए 03 दिन का समय दिया गया है। इसके बाद सरकारी मशीनरी बलपूर्वक अवैध कब्जे को हटा देगी, जिसकी भरपाई भी आरोपी से की जाएगी। इसी क्रम में गोलीकांड की प्रभावी विवेचना के लिए एसएसपी अजय सिंह ने सीओ डोईवाला के नेतृत्व में एसआईटी (स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम) का गठन कर दिया है। यह टीम साक्ष्य संकलन की दिशा में प्रभावी कार्रवाई करने के साथ ही आरोपियों की ओर से अर्जित की गई संपत्तियों और अतिक्रमण आदि की पड़ताल भी करेगी।

गोलीकांड की घटना आरोपी सोनू भरद्वाज के डोभाल चौक के पास इसी घर में सामने आई। सोनू भरद्वाज के घर के एक भाग में सरकारी संपत्ति को कब्जे में लिया गया है। मुख्यमंत्री के सख्त रुख के बाद जिलाधिकारी सोनिका के आदेश पर नगर निगम और राजस्व विभाग की टीम ने संयुक्त सर्वे कर अतिक्रमण का आकलन किया था। जिसके क्रम में अब अवैध कब्जा हटाने का आदेश भी जारी कर दिया गया है। स्थानीय निवासी भी इस कार्रवाई की मांग कर रहे थे। दरअसल, पूरा मोहल्ला सोनू भरद्वाज के आचरण से परेशान रहता आया है। सोनू भारद्वाज की गुंडा प्रवृत्ति और उसके यहां संदिग्ध व्यक्तियों की आवाजाही के चलते आसपास के लोग हमेशा किसी आशंका से घिरे नजर आते थे।

गोलीकांड के रूप से जब यह आशंका सच साबित हुई तो पता चला कि सोनू भारद्वाज के साथ उस समय उत्तर प्रदेश के गैंगस्टर रामवीर भी था। जो हत्या के एक मामले में 01 वर्ष पूर्व ही जमानत पर जेल से बाहर आया था। अब इस तरह के व्यक्तियों की दून के रिहायशी इलाकों में बेखौफ आवाजाही होगी तो नागरिक कैसे सुरक्षित रह सकते हैं। अब न सिर्फ इस अतिक्रमण पर कार्रवाई की जा रही है, बल्कि एसएसपी की ओर से गठित एसआईटी आरोपियों की अन्य संपत्तियों/अतिक्रमण आदि को भी कार्रवाई की जद में लाएगी। अब न सिर्फ इस अतिक्रमण पर कार्रवाई की जा रही है, बल्कि एसएसपी की ओर से गठित एसआईटी आरोपियों की अन्य संपत्तियों/अतिक्रमण आदि को भी कार्रवाई की जद में लाएगी।

एसआईटी में शामिल पुलिस अधिकारी
1- श्री अभिनय चौधरी, क्षेत्राधिकारी डोईवाला, SIT प्रभारी
2- निरीक्षक संजय कुमार, प्रभारी SIS
3- उ0नि0 कुंदन राम, थानाध्यक्ष रायपुर
4- उ0नि0 राकेश शाह, SIS शाखा
5- उ0नि0 अशोक राठौर, SIS शाखा
6- म0उ0नि0 शालू धारीवाल, फाइनेंसियल फ्रॉड यूनिट, पुलिस कार्यालय

मृतक दीपक बडोला के परिजनों को भरोसा दिलाते रायपुर क्षेत्र के विधायक उमेश शर्मा काऊ और एसएसपी अजय सिंह।

पुलिस आरोपियों पर लगाएगी गैंगस्टर, सरकार ने पीड़ितों पर मरहम लगाया
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने न सिर्फ सभी 07 आरोपियों को 48 घंटे के भीतर गिरफ्तार किया, बल्कि अब इन्हें गैंगस्टर एक्ट के तहत निरुद्ध करने की कार्यवाही शुरू कर दी गई है। इनमें से 03 आरोपियों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार दिया जा सका। मुठभेड़ में 02 आरोपियों के पैर पर गोली भी लगी। सभी आरोपियों का आपराधिक इतिहास भी निकलकर सामने आया है। दूसरी तरफ गोलीकांड में घायल हुए सुभाष क्षेत्री और मनोज नेगी के उपचार के लिए विशेषज्ञ चिकित्सकों का पैनल गठित किया गया। साथ ही मुख्यमंत्री के प्रतिनिधि के रूप के रायपुर क्षेत्र के विधायक उमेश शर्मा काऊ ने एसएसपी अजय सिंह के साथ दीपक बडोला उर्फ रवि बडोला के परिजनों से मुलाकात कर ढाढ़स बंधाया और प्रकरण में सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया। इसके अलावा घायलों का हाल भी क्षेत्रीय विधायक ने जाना।

बडोला हत्याकांड में गिरफ्तार आरोपी
1-देवेन्द्र कुमार उर्फ सोनू भारद्धाज पुत्र इन्द कुमार शर्मा निवासी गढवाली कॉलोनी रायपुर देहरादून।
2- मोनू भारद्धाज पुत्र इन्द्र कुमार शर्मा निवासी उपरोक्त
3- सागर यादव उर्फ शम्भू यादव पुत्र दिनेश यादव निवासी नेहरुग्राम रायपुर देहरादून।
4- रामवीर सिंह पुत्र राजपाल सिंह निवासी ग्राम कासमपुर भूमा थाना मीरापुर जनपद मुजफ्फरनगर उ0 प्र0
5- अंकुश उर्फ गोलू पुत्र बाबूराम निवासी रामनगर कॉलोनी गली न0 04 लाडपुर रायपुर रोड देहरादून।
6- मनीष कुमार सिंह पुत्र स्व0 राज नारायण सिंह निवासी ग्राम नारायणगढ, थाना रेवती, जनपद बलिया उ0 प्र0
7- योगेश पुत्र जीत सिंह निवासी ललसाना, थाना गंगानगर, मेरठ उ0प्र0

आपराधिक इतिहास :-
1- अभियुक्त रामवीर

1- मु0अ0सं0 246/2015 धारा 302/120बी भादवि, थाना भोपा, मु0नगर, उ0प्र0
2- मु0अ0सं0 746/2017 धारा 2/3 गैंगस्टर अधि0, थाना भोपा, मु0नगर, उ0प्र0
3- मु0अ0सं0 02/2023 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट, थाना कोतवाली, मु0नगर, उ0प्र0
4- मु0अ0सं0 21/2008 धारा 302 भादवि, थाना नेहरू कालोनी, देहरादून
5- मु0अ0सं0 123/2024 धारा 506 भादवि, थाना रायपुर, देहरादून
6- मु0अ0सं0 236/2024 धारा 302/307/120बी भादवि, थाना रायपुर, देहरादून
7- मु0अ0सं0 73/2024 धारा 307/353/427 भादवि, थाना क्लमेनटाउन, देहरादून

अभियुक्त के विरुद्ध और भी कई अभियोग पंजीकृत है, जिनके संबंध में जानकारी की जा रही है।
2- देवेन्द्र कुमार शर्मा उर्फ सोनू भारद्धाज

1-मु0अ0सं0-47/17 धारा 354 /452 /467 /468/504/506 भादवि0 थाना डालनवाला देहरादून।
2- मु0अ0सं0- 447/19 धारा 420/467/468/471/120 बी /506भादवि0 थाना पटेलनगर देहरादून।
3- मु0अ0सं0 236/2024 धारा 302/307/120बी भादवि, थाना रायपुर, देहरादून

3- हरीश कुमार शर्मा उर्फ मोनू भारद्धाज
1- मु0अ0सं0- 47/17 धारा 354/452/467/468/504/ 506 भादवि0 थाना डालनवाला देहरादून।
2- मु0अ0सं0 236/2024 धारा 302/307/120बी भादवि, थाना रायपुर, देहरादून

4- अंकुश भाष्कर पुत्र बाबूराम
1- मु०अ0स0 417/18 थारा 279/338/427 भादवि, थाना कोतवाली नगर, देहरादून।
2- मु0अ0सं0 236/2024 धारा 302/307/120बी भादवि, थाना रायपुर, देहरादून

5- सागर यादव उर्फ शम्भु यादव
1- मु०अ०सँ० 52/21 धारा 323/504/506 भादवि थाना रायपुर देहरादून।
2- मु0अ0सं0 236/2024 धारा 302/307/120बी भादवि, थाना रायपुर, देहरादून

6- अभियुक्त मनीष कुमार सिंह
1- मु0अ0सं0 236/2024 धारा 302/307/120बी भादवि, थाना रायपुर, देहरादून
2- मु0अ0सं0 73/2024 धारा 307/353/427 भादवि, थाना क्लमेनटाउन, देहरादून
3- मु0अ0सं0 290/24 धारा 307 भादवि व 25 आर्म्स एक्ट, थाना बहादराबाद, हरिद्वार

7- अभियुक्त योगेश
1- मु0अ0सं0 236/2024 धारा 302/307/120बी भादवि, थाना रायपुर, देहरादून
2- मु0अ0सं0 73/2024 धारा 307/353/427 भादवि, थाना क्लमेनटाउन, देहरादून
3- मु0अ0सं0 290/24 धारा 307 भादवि व 25 आर्म्स एक्ट, थाना बहादराबाद, हरिद्वार

बरामदगी :-
अभियुक्त मनीष से
1- एक रिवाल्वर 415 बोर
2- 03 जिंदा कारतूस
3- 03 खोखा कारतूस

अभियुक्त योगेश से
1- 32 बोर पिस्टल
2- 01 जिंदा कारतूस
3- 01 बिना नंबर प्लेट की मोटर साइकिल स्प्लेंडर

पुष्कर सिंह धामी, मुख्यमंत्री (उत्तराखंड)।

जमीन खरीदने वालों की होगी बैकग्राउंड की जांच
दूसरी तरफ बाहरी राज्यों के व्यक्तियों के जमीन खरीदने को लेकर सत्यापन के सख्त निर्देश भी जारी किए गए। ताकि यह सपष्ट हो सके कि कौन किस मंशा के साथ उत्तराखंड में संपत्ति खरीद रहा है। इस संबंध में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शासकीय आवास पर कानून व्यवस्था से संबंधित विभिन्न विषयों को लेकर अधिकारियों के साथ उच्चस्तरीय बैठक की। इस दौरान प्रदेश में चल रही वेरिफिकेशन ड्राइव और अधिक सख्ती से चलाने के निर्देश दिए। साथ ही उत्तराखण्ड में जमीन खरीदने वाले लोगों की पूरी तरह से बैकग्राउंड जांच करने के भी निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि हमारा प्रदेश ‘देवभूमि’ है, यहां अपराध एवं अपराधियों के लिए कोई स्थान नहीं है। किसी भी विकासशील प्रदेश के लिए बेहतर कानून व्यवस्था अत्यंत महत्वपूर्ण है, हमारी सरकार राज्य में शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त वातावरण बनाए रखने हेतु कृत संकल्पित है।

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button