Amit Bhatt, Dehradun: 14वीं अंतर-विद्यालयी अंग्रेजी काव्यपाठ प्रतियोगिता में द दून इंटरनेशनल (सिटी कैंपस) स्कूल के छात्रों ने अपना परचम लहराया। सिटी कैंपस के छात्रों ने यह प्रतियोगिता 429 अंकों से जीत ली। प्रतियोगिता में देहरादून समेत मसूरी के 26 प्रतिष्ठित स्कूलों के छात्रों ने प्रतिभाग किया था। काव्यपाठ के माध्यम से छात्रों ने सिर्फ अपनी रचनात्मक क्षमता का परिचय दिया, बल्कि निर्णायक मंडल का प्रोत्साहन भी प्राप्त किया।
डालनवाला स्थित द दून गर्ल्स स्कूल अंतरविद्यालयी अंग्रेजी काव्यपाठ प्रतियोगिता आयोजित की गई। यह प्रतियोगिता दो चरणों में एकल वर्ग और समूह वर्ग में आयोजित की गई। प्रतियोगिता में देहरादून और मसूरी के 26 प्रतिष्ठित विद्यालयों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। द दून स्कूल के मास्टर ऑफ इंग्लिश समीर चोपड़ा, सेलाकुई इंटरनेशनल के सीनियर मास्टर एश्फोर्ड लैयोनेट, जानी-मानी लेखिका व शिक्षाविद डाक्टर आलोका नियोगी और पूनम जायसवाल पूर्व एचओडी अंग्रेजी विभाग युनिसन स्कूल प्रतियोगिता के निर्णायकगण रहे। निर्णायकगणों ने प्रतिभागियों की काव्य प्रस्तुति की सराहना करते हुए उन्हें प्रोत्साहित भी किया। इस मौके पर द दून गर्ल्स स्कूल के सलाहकार बोर्ड के सदस्य, अध्यक्ष, निदेशक और अन्य अतिथि उपस्थित रहे।
यह रहे प्रतियोगिता के विजेता
एकल वर्ग (कक्षा 3)
छात्र/छात्रा, स्कूल, स्थान
पलाक्षी चौहान, दून इंटरनेशनल, सिटी कैंपस, प्रथम
धैरवी सिंह, दि एशियन स्कूल, द्वितीय
शिवांशी, द ओएसिस, तृतीय
एकल वर्ग (कक्षा 4)
लावण्या पाणिग्रही, दि एशियन स्कूल, प्रथम
तेजस्वी, दून इंटरनेशनल सिटी कैंपस, द्वितीय
कियारी मलिक, शिगाली हिल्स, तृतीय
एकल वर्ग (कक्षा 5)
अद्विका डिमरी, दून इंटरनेशनल सिटी कैंपस, प्रथम
रियांश शर्मा, सन वैली स्कूल, प्रथम
गार्गी पाण्डेय, सेंट जोजफ्स अकेडमी, द्वितीय
आराध्या पंवार, सेंट थॉमस कॉलेज, तृतीय