EducationUttarakhand

सभी के लिए है कानूनी कवच, बच्चों से लेकर बुजुर्गों को दी अधिकारों की जानकारी

विधिक सेवा प्राधिकरण प्रदेश के दूरदराज के इलाकों तक पहुंचा रहा विधिक जागरुकता, टिहरी में वरिष्ठ नागरिक दिवस पर कार्यक्रम आयोजित

Amit Bhatt, Dehradun: विधिक सेवा प्राधिकरण जन-जन में विधिक जागरुकता बढ़ाने और सभी वर्गों को उनके अधिकारों के प्रति सजग करने के लिए निरंतर प्रयास कर रहा है। राजधानी देहरादून से लेकर दूरदराज के पर्वतीय क्षेत्रों में प्राधिकरण की मुहिम का व्यापक लाभ भी मिल रहा है। इसी कड़ी में उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण एवं जिला जज/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण टिहरी योगेश कुमार गुप्ता के निर्देश पर 21.08.2024 को विधिक जन-जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया। विश्व वरिष्ठ नागरिक दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित विधिक जन-जागरुकता शिविर में बच्चों से लेकर बुजुर्गों को न सिर्फ विभिन्न कानून की जानकारी दी गई, बल्कि उनके अधिकार भी समझाए गए।

राजकीय इंटर कॉलेज खंडकरी (विकासखंड चंबा) टिहरी गढ़वाल में आयोजित विधिक जन-जागरुकता शिविर में ग्रुप पोज देते सिविल जज(सी.डि.)/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण आलोक राम त्रिपाठी, साथ में अन्य प्रतिभागी।

विधिक जन-जागरुकता शिविर का आयोजन राजकीय इंटर कॉलेज खंडकरी (विकासखंड चंबा) टिहरी गढ़वाल में आयोजित किया गया। विधिक शिविर का आरंभ विद्यालय के छात्रों ने सरस्वती वंदना एवं स्वागत गान प्रस्तुत कर किया। शिविर में सिविल जज(सी.डि.)/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण टिहरी गढ़वाल आलोक राम त्रिपाठी ने विधिक जागरुकता के तमाम पहलू की जानकारी दी। उन्होंने उपस्थित सभी वरिष्ठ नागरिकों, विद्यालय के समस्त अध्यापकगण एवं छात्र छात्राओं को बाल अधिकार, घरेलू हिंसा से महिलाओं का संरक्षण अधिनियम, वरिष्ठ नागरिकों के अधिकार, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता तथा माता पिता और वरिष्ठ नागरिकों का भरण पोषण तथा कल्याण अधिनियम 2007 आदि विषयों पर कानूनी जानकारी दी।

प्राधिकरण के रिटेनर अधिवक्ता राजपाल सिंह मियां ने जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की कार्यप्रणाली आदि के बारे में जानकारी प्रदान की। वहीं, वरिष्ठ समाजसेवी व प्रख्यात कवि सोमवारी लाल सकलानी ने अपनी कविताओं के माध्यम से उपस्थित विद्वतजन को संदेश दिया। हेंवलवानी सामुदायिक रेडियो के रवि गुसाईं ने भी उपस्थित जनमानस को संबोधित किया एवं लोकगीत प्रस्तुत किया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य ने जागरुकता कार्यक्रम के लिए सभी का धन्यवाद किया। इस अवसर पर थाना चंबा के सब इंस्पेक्टर तेजपाल सिंह व अन्य पुलिस कार्मिकों समेत विद्यालय के शिक्षक गण, कर्मचारीगण व बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button