एडीएम का पद छोड़ने से पहले सरकार का बड़ा काम कर गए बरनवाल
सरकार में निहित सीलिंग भूमि को बचाने के लिए कई माह से काम कर रहे एडीएम बरनवाल को अचानक हटा दिया गया
Round The Watch: अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) डॉ एसके बरनवाल को शनिवार दोपहर को अचानक पद से हटा दिया गया। वह सरकार में निहित सीलिंग भूमि को खुर्द-बुर्द होने से बचाने के लिए निरंतर काम कर रहे थे। दोपहर के समय जब सचिव कार्मिक ने उन्हें तत्काल प्रभाव से हटाने का आदेश जारी किया, तब भी वह जाते-जाते सीलिंग भूमि को बचाने के लिए बड़ा आदेश जारी कर गए।
दरअसल, चाय बागान की सीलिंग भूमि समेत ग्रामीण सीलिंग की अतिरिक्त भूमि को बड़े पैमाने पर दून में खुर्दबुर्द कर दिया गया है। जबकि, यह भूमि सरकार में निहित मानी गई है और इन पर कब्जा लिया जाना है। तमाम सफेदपोश इस खेल के पीछे रहे हैं। हालांकि, अपर जिलाधिकारी डॉ बरनवाल पिछले कुछ समय से सीलिंग भूमि की पहचान कर उन्हें सूचीबद्ध करने के साथ ही एक-एक कर कड़े आदेश जारी कर रहे थे। तमाम सीलिंग भूमि विधिक रूप से प्रशासन की कार्रवाई के दायरे में आने लगी थी। लाडपुर व अन्य क्षेत्र में चाय बागान की करीब 4000 बीघा भूमि की खरीद फरोख्त पर रोक लगाने के आदेश वह जारी कर चुके हैं। इसी तरह ग्रामीण सीलिंग की अतिरिक्त 3000 बीघा भूमि की खरीद-फरोख्त पर भी उन्होंने हाल में रोक लगाई। शनिवार को जब उन्हें तत्काल प्रभाव से पद छोड़ने के लिए कहा गया, तब भी वह इसी काम में लगे थे। जिला प्रशासन से अवमुक्त होने से पहले वह नकरौंदा, बालावाला, रायपुर, नथुवावाला, बद्रीपुर, नत्थनपुर व अजबपुर खुर्द की 350 बीघा सीलिंग भूमि की खरीद-फरोख्त पर रोक लगाने का आदेश जारी कर गए।
एडीएम रहते बरनवाल की सीलिंग भूमि पर कार्रवाई
चाय बागान
-लाडपुर रिंग रोड क्षेत्र में 4000 बीघा भूमि की खरीद फरोख्त पर रोक
ग्रामीण सीलिंग की अतिरिक्त भूमि पर रोक
पहले चरण में
चामासारी, 400 एकड़
एनफील्ड ग्रांट, 78.36 एकड़
मोथरोवाल, 40.49 एकड़
बडोवाला, 24.55 एकड़
फतेहपुर, 16.62 एकड़
भारूवाला ग्रांट, 7.22 एकड़
माजरी ग्रांट, 6.93 एकड़
टिमली, 4.11 एकड़
आडूवाला, 0.85 एकड़
मारखम ग्रांट, 0.63 एकड़
दूसरे चरण में
आरकेडिया ग्रांट, 102.94 एकड़
ढकरानी, 79.63 एकड़
रायवाला, 5.19 एकड़
शनिवार की कार्रवाई
नकरौंदा, 17.45 एकड़
बालावाला, 17.77 एकड़
रायपुर, 2.99 एकड़
नाथुवावाला, 6.88 एकड़
बद्रीपुर, 5.04 एकड़
नत्थनपुर, 4.09 एकड़
अजबपुर खुर्द, 62.40 एकड़