DehradunUttarakhand
एक झटके में 50 पीसीएस अफसरों के तबादले, चंपावत डीएम को बदला, देखिए सूची
Round The Watch: उत्तराखंड शासन ने मंगलवार देर रात बंपर तबादले करते हुए एक झटके में प्रदेश के 50 पीसीएस अधिकारियों के पदभार बदल डाले। इसके साथ ही चंपावत के जिलाधिकारी पद पर आईएएस अधिकारी व निदेशक शहरी विकास नवनीत पांडे को भेजा गया है। साथ ही एक अन्य आईएएस अधिकारी का भी स्थानांतरण किया गया है। स्थानांतरण आदेश की पूरी सूची संलग्न की जा रही है।