चिकित्सा शिक्षा विश्वविद्यालय का छठा दीक्षा समारोह कल, 1350 छात्र-छात्राओं को डिग्री, 23 को स्वर्ण पदक
उत्तराखंड की देवरानी बहनों सहित पांच को मानद उपाधि
देहरादून: हेमवंती नंदन बहुगुणा उत्तराखंड चिकित्सा शिक्षा विश्वविद्यालय का छठा दीक्षा समारोह कल गढ़ी कैंट स्थित हिमालयन सांस्कृतिक केंद्र में आयोजित किया जाएगा। जिसमें 1350 छात्र-छात्राओं को दीक्षित किया जाएगा। इस दौरान 23 छात्र-छात्राओं को स्वर्ण पदक से भी सम्मानित किया जाएगा। कुलाधिपति एवं राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह सिंह (सेनि) मुख्य अतिथि और चिकित्सा शिक्षा मंत्री डा. धन सिंह रावत कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि रहेंगे।
रविवार को गढ़ी कैंट स्थित हिमालयन सांस्कृतिक केंद्र में आयोजित प्रेस वार्ता में कुलपति डा. हेमचंद्र पांडेय व कुलसचिव प्रो. आशीष उनियाल ने इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस बार पांच लोग को मानद उपाधि से सम्मानित किया जाएगा। जिनमें प्रख्यात हार्ट सर्जन डा. युगल किशोर मिश्रा, एम्स दिल्ली के फार्माकोलाजी विभाग से प्रो. वाईके गुप्ता व केजीएमयू में रेस्पिरेटरी मेडिसिन के विभागाध्यक्ष प्रो. सूर्यकांत को डाक्टर आफ साइंस की मानद उपाधि प्रदान की जाएगी।
वहीं, उत्तराखंड की गौरव, फ्लोरेंस नाइटिंगेल अवार्ड से सम्मानित सगी बहनों सैन्य नर्सिंग सेवा (एमएनएस) की अपर महानिदेशक (एडीजी) मेजर जनरल स्मिता देवरानी और दक्षिणी कमान मुख्यालय ब्रिगेडियर एमएनएस अमिता देवरानी को पीेएचडी की मानद उपाधि दी जाएगी। वह यमकेश्वर विधानसभा के द्वारीखाल ब्लाक के डाडामंडी क्षेत्र की डुंडेख गांव की रहने वाली हैैं। इसके अलावा विवि के प्रथम कुलपति रहे डा. एमसी पंत की स्मृति में शोधार्थियों को भी सम्मानित किया जाएगा।
डिग्री प्राप्त करने वालों में 43 एमडी, 18 एमएस, 489 एमबीबीएस, 10 एमफिल, 16 एमएचए, 60 एमएससी नर्सिंग, 111 पोस्ट बेसिग बीएससी नर्सिंग, 600 बीएससी नर्सिंग, 02 एनपीसीसी व एक पीएचडी छात्र शामिल है। इस दौरान कुलपति ने विवि स्तर पर संचालित गतिविधियों की जानकारी भी प्रदान की। उन्होंने बताया कि विवि पूर्ण डिजिटलीकरण की ओर अग्रसर है। विवि परिसर में आवासीय परिसर का निर्माण शुरू हो चुका है।