Amit Bhatt, Dehradun: एक फर्जी ईमेल के माध्यम से ग्राफिक एरा यूनिवर्सिटी से 5.32 लाख रुपये हड़प लिए जाने का मामला प्रकाश में आया है।
किसी अज्ञात व्यक्ति ने ग्राफिक एरा विवि के कर्मचारी की फर्जी ईमेल आइडी भेजकर पांच लाख 32 हजार रुपये अपने खाते में ट्रांसफर करवा लिए। प्रकरण में क्लेमेनटाउन पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी है।
ग्राफिक एरा के प्रशासनिक अधिकारी ने पुलिस को बताया कि विवि की ओर से एक फर्म की 05 लाख 32 हजार रुपये की पेमेंट की जानी थी। अज्ञात व्यक्ति ने विवि कर्मचारी अक्षय कश्यप की फर्जी मेल भेजकर पेमेंट करने को कहा। मेल के आधार पर विवि के खाते से आरोपित को भुगतान कर दिया गया। बाद में पता चला कि भुगतान फर्जी ईमेल आइडी के आधार पर कर दिया गया है। क्लेमेनटाउन थाना पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। यह बात भी सामने आ रही है कि आरोपित अज्ञात व्यक्ति को न सिर्फ इस भुगतान की जानकारी थी, बल्कि वह यह भी जानता था कि भुगतान किस कार्मिक को मेल भेजकर प्राप्त किया जाना है।