ईपीएफ का है काम तो 27 सितंबर को निधि आपके निकट में रखें अपनी बात
निधि आपके निकट 2.0 का कैंप गढ़वाल मंडल के सात जिलों में प्रत्येक माह की 27 तारीख को किया जा रहा है आयोजित
Usha Gairola, Dehradun: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) अपने अंशधारकों (कर्मचारी जिनके वेतन से कटौती की जाती है), पेंशनरों और नियोक्ताओं की विभिन्न समस्याओं के समाधान के लिए प्रतिबद्ध है। इसके लिए कर्मचारी भविष्य निधि संगठन, (श्रम एवं रोजगार मंत्रालय, भारत सरकार), क्षेत्रीय कार्यालय, देहरादून द्वारा पूर्व की भांति इस माह भी “निधि आपके निकट 2.0” कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। “निधि आपके निकट 2.0” कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य अपने अंशधारकों, पेंशनरों एवं नियोक्ताओं की समस्याओं का समाधान करना एवं प्राप्त महत्वपूर्ण सुझावों से कार्यालय को अवगत कराना है, ताकि कर्मचारी भविष्य निधि संगठन अपनी सेवाओं में और मूल्यवृद्धि कर सके।
विश्वजीत सागर क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त-प्रथम, क्षेत्रीय कार्यालय, देहरादून के मुताबिक “निधि आपके निकट 2.0” कार्यक्रम हर माह की 27 तारीख को आयोजित किया रहा है। 27 तारीख को अवकाश होने की स्थिति में “निधि आपके निकट 2.0” कार्यक्रम अगले कार्यदिवस को आयोजित किया जाता है। इसी क्रम में इस माह यह कार्यक्रम 27.09.2023 (बुधवार) को प्रातः 9:00 बजे से गढ़वाल मंडल के सभी सात जिलों में आयोजित किया जा रहा है। “निधि आपके निकट 2.0” कार्यक्रम के अंतर्गत संस्थान द्वारा ईसीआर भरना, सदस्य की यूएएन की केवाईसी करना, सदस्य के नाम, पिता के नाम, जन्मतिथि आदि में सुधार करना तथा छूट प्राप्त संस्थाओं के संबंध में जागरूक किया जाएगा। इसके अलावा भी ईपीएफ से संबंधित तमाम शिकायतों व सुझावों पर कार्रवाई की जाएगी अतः सभी हितधारकों से अनुरोध है कि वह इस अवसर का लाभ उठाएं व यदि उनका कोई सुझाव या शिकायत है तो तत्संबंधी तथ्यों के साथ उक्त कार्यक्रम में दिनांक: 27.09.2023 (बुधवार) को प्रतिभाग करें, ताकि मामलों का निपटान त्वरित गति से किया जा सके।
यहां आयोजित किया जा रहा निधि आपके निकट कार्यक्रम
हरिद्वार, एवरेडी इंडस्ट्रीज़ इंडिया लिमिटेड, सैक्टर-12, सिडकुल, बहादरबाद, हरिद्वार।
देहरादून, ओलिविया हेल्थकेयर प्राइवेट लिमिटेड, मोहोब्बेवाला इंडस्ट्रियल एरिया, देहरादून।
टिहरी गढ़वाल, संस्कृति हैल्थ स्पा, शिवानंद नगर, मुनिकीरेती, टिहरी गढ़वाल।
पौड़ी गढ़वाल, नगर पालिका परिषद, दुगड्डा, पौड़ी गढ़वाल।
रुद्रप्रयाग, नगर पालिका परिषद, रुद्रप्रयाग।
चमोली, नगर पालिका परिषद, चमोली।
उत्तरकाशी, एसजेवीएन लिमिटेड, एनएमएचईपी मोरी, उत्तरकाशी।