Usha Gairola, Dehradun: उत्तराखंड संस्कृत अकादमी द्वारा आयोजित खंड स्तरीय प्रतियोगिताओं का आज शुभारंभ हो गया है। इसी क्रम में रायपुर खंड की प्रतियोगिताएं राजकीय बालिका इंटर कॉलेज राजपुर रोड देहरादून में आयोजित की गईं। जिसमें 6 प्रतियोगिताएं, श्लोक उच्चारण, संस्कृत समूह गान, नाटक, वाद-विवाद आदि प्रतियोगिताएं कराई गईं।
प्रतियोगिता का विधिवत उद्घाटन राजपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक खजान दास ने किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि आज पुनः संस्कृत का युग प्रारंभ हो चुका है। जी-20 सम्मेलन के दिए वाक्य ने इस सूक्ति को चरितार्थ किया है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार संस्कृत के प्रति सकारात्मक रूप से काम कर रही है और इसके विकास के लिए निरंतर प्रयासरत है। प्रतियोगिता में रायपुर विकासखंड के विभिन्न विद्याल, महाविद्यालयों ने प्रतिभाग किया। इस अवसर पर खंड संयोजक सुष्मिता जोशी ने कहा कि प्रतियोगिताओं के निर्णय कल घोषित की जाएंगे और साथ ही विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जाएगा। इस अवसर पर जनपद संयोजक डॉ गीता राम नौटियाल, सहसंयोजक आचार्य मनोज शर्मा आदि शिक्षक, शिक्षिकाएं उपस्थित थे।