उत्तराखंड के शिक्षक सरकार से नाराज, दून की सड़कों पर भरी हुंकार
प्रदेशभर के हजारों शिक्षकों ने सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा
Amit Bhatt, Dehradun: उत्तराखंड के शिक्षक सरकार से खफा हैं। विभिन्न मांगों को लेकर शिक्षकों ने आंदोलन छेड़ दिया है। देहरादून में राजकीय शिक्षक संघ ने विशाल जागरण रैली निकालकर आवाज बुलंद की। सरकार की अनदेखी से आहत प्रदेशभर के राजकीय शिक्षक देहरादून में जुटे। रविवार को शिक्षकों ने परेड ग्राउंड से दिलाराम चौक तक विशाल जागरण रैली निकालकर सरकार तक आवाज पहुंचाने का प्रयास किया। साथ ही मांगों पर कार्रवाई न होने पर आंदोलन जारी रखने का एलान किया।
यह हैं संघ की मांगें
– एलटी से प्रवक्ता और प्रवक्ता से प्रधानाध्यापक पद पर पदोन्नति की सूची निर्गत करना.
– मासिक परीक्षा साल में दो बार अर्धवार्षिक परीक्षा से पहले और दो बार अर्धवार्षिक परीक्षा के बाद आयोजित की जाये.
– अंतर मंडलीय स्थानांतरण सूची भी निर्गत की जाये.
– राजकीय शिक्षक संघ में सभी शिक्षकों को मत का अधिकार दिया जाये.
– 5400 ग्रेड पे पाने वाले प्रवक्ता शिक्षकों को राजपत्रित घोषित किया जाये.
– सातवें वेतनमान के तहत पद्मावती वेतनमान पर वेतन वृद्धि देना और वरिष्ठ और कनिष्ठ की वेतन विसंगति को दूर किया जाये.
– उप प्रधानाचार्य के पदों का भी जल्द से जल्द सृजन करना राजकीय शिक्षक संघ की मांग।
आगे जारी रहेगा आंदोलन
– 16 अक्टूबर -13 जनपदों में ब्लॉक कार्यकारिणी एवम् जनपद कार्यकारिणी द्वारा ज़िला मुख्यालय पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन ।
– 26 अक्टूबर दोनों मंडल कार्यकारिणी मंडल मुख्यालय पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन ।
– 30 अक्टूबर को प्रदेश मुख्यालय में प्रदेश कार्यकारिणी एक दिवसीय धरना प्रदर्शन करेगी ।