crimeDehradunUttarakhand

डीएसपी की पत्नी की दून में हत्या, घर पर लहूलुहान मिला शव

बेटे पर हत्या का आरोप, दिमागी रूप से चल रहा परेशान, वर्तमान में मुरादाबाद में तैनात हैं डीएसपी मलखान सिंह

Amit Bhatt, Dehradun: राजधानी दून में दिल दहला देने वाली घटना में पुलिस के डीएसपी (सीओ) की पत्नी की हत्या कर दी गई। हत्या का आरोप उसकी के बेटे पर है। बताया जा रहा है कि वह दिमागी रूप से बीमार चल रहा है और उसका इलाज भी किया जा रहा है। अपनी मां को मौत के घाट उतार देने के बाद बेटे ने भी अपने हाथ की नस काट ली। उसे उपचार के लिए कोरोनेशन अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वर्तमान में डीएसपी मलखान सिंह मुरादाबाद में तैनात हैं और घटना के समय भी वह वहीं पर थे।


डीएसपी मलखान सिंह की पत्नी की हत्या के बाद उनके बलबीर रोड स्थित घर पर जांच करने पहुंची पुलिस।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह के मुताबिक मुरादाबाद में तैनात डीएसपी मलखान सिंह का परिवार डालनवाला क्षेत्र की बलबीर रोड स्थित जजेज कॉलोनी (भागीरथी एन्क्लेव) में रहता है। उन्होंने सुबह 05 बजे पत्नी बबीता (55 वर्ष) को कॉल किया तो कोई जवाब नहीं मिला। कई बार की कॉलिंग के बाद भी प्रतिक्रिया न मिलने पर पड़ोसियों से भी पता करने को कहा, लेकिन वह कुछ देख नहीं पाए। जब उन्हें यह बात असमान्य लगी तो वह शनिवार दोपहर को मुरादाबाद से स्वयं घर पहुंच गए। दरवाजा खटखटाया तो उनके बेटे आदित्य ने दरवाजा खोला। उन्होंने देखा कि बाहर वाले बेडरूम में पत्नी बबीता की खून से लथपथ लाश पड़ी है। आदित्य ने भी हाथ की नाश काटी हुई थी। बदहवाश हालत में मलखान सिंह ने पुलिस को कॉल किया। उन्हें यह समझते देर नहीं लगी कि उनके बेटे ने ही हत्या की है।

मृतक बबीता रानी।

हत्या के आरोप में मलखान सिंह के बेटे आदित्य को गिरफ्तार कर लिया है। हाथ की नस कटी होने के कारण फिलहाल उसका उपचार किया जा रहा है। मलखान सिंह का दूसरा बेटा दिल्ली में रहता है, जो सिविल सर्विसेज की तैयारी कर रहा है। घटना के बाद वह भी मौके पर पहुंचा। बताया रहा है कि मलखान सिंह वर्ष 2007 तक देहरादून में तैनात थे। इसके बाद उत्तर प्रदेश चले गए थे। पुलिस के मुताबिक आदित्य ने सब्बल से वार कर मां की हत्या की है। इसके पीछे के स्पष्ट कारण अभी सामने नहीं आए हैं।

बलबीर रोड स्थित इस घर में बेटे के साथ रहती थी बबीता।

हत्यारोपी बेटे का दाखिला एमबीबीएस में करवाया, छोड़कर आ गया घर
पुलिस के मुताबिक मां की हत्या के आरोपी बेटे का दाखिला उसके पिता ने एमबीबीएस में करवाया था, लेकिन वह कुछ समय बाद ही छोड़कर घर आ गया। इसके बाद उसके लिए जनरल स्टोर भी खोला गया था, लेकिन उसने यह काम भी छोड़ दिया। बताया जा रहा है आरोपित पहले भी अपनी मां से मारपीट कर चुका है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button