Drone Video: देहरादून में हुए अयोध्या के दर्शन, श्रीराम के स्वागत में झूम उठी द्रोणनगरी
परेड ग्राउंड में भव्य दीपोत्सव ने किया आकर्षित, महिलाएं भजनों पर देर रात तक झूमीं

Round The Watch News: देहरादून के परेड ग्राउंड में अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की पूर्व संध्या पर आकर्षक दीप माला बनाई गई। विशाल रूप से जय श्रीराम लिखकर ड्रोन से खींची गई तस्वीर खूब वायरल हुई। इस दौरान दीपों से धनुष बाण और दीप श्रृंखला बनाई गई। 1.85 लाख दियों से पूरा परेड ग्राउंड जगमगा उठा।
इसके साथ ही देहरादून में घंटाघर पर रातभर लोग प्रभु श्रीराम के भजनों पर झूमते रहे। अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा से पहले देहरादून में जबरदस्त उत्साह रहा। गली-मोहल्लों से लेकर मुख्य बाजारों में कड़ाके की ठंड के बावजूद रामभक्त खूब नाचे। चारों ओर राम के जयकारे गूंजते रहे। दीपोत्सव का शुभारंभ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया। जिसके लिए देहरादून जिला प्रशासन ने एक दिन पहले से ही तैयारियों को मूर्त रूप देने का काम शुरू कर दिया था। स्वयं जिलाधिकारी सोनिका ने दीपोत्सव को भव्य रूप देने और व्यवस्था को चाक चौबंद बनाने की कमान संभाल ली थी।