crimeDehradun

वीडियो: ज्वेलरी लूटने आए बदमाश से भिड़ गया दुकानदार, तमंचे की परवाह किए बिना दबोच डाला

विकासनगर में सहारनपुर के तीन बदमाशों ने किया लूट का प्रयास, दुकानदार की बहादुरी और आसपास के लोगों के सहयोग से भाग खड़े हुए दो अन्य बदमाश, दोनों को देर रात मुठभेड़ में पुलिस ने मारी गोली

Amit Bhatt, Dehradun: विकासनगर में लक्ष्मणपुर चौक स्थित ज्वेलरी प्रतिष्ठान में तमंचे के बल पर तीन बदमाशों ने धावा बोल दिया। तीनों कंबल लपेटकर और चेहरा ढककर ज्वेलरी शॉप में दाखिल हुए। आते ही एक बदमाश ने तमंचा निकालकर काउंटर पर बैठे दुकानदार संजीव राणा पर तान दिया। हालांकि, संजीव जान की परवाह किए बिना बदमाश पर टूट पड़े और उसे पकड़ लिया। इस दौरान बदमाश ने तमंचे के बट से ज्वेलरी प्रतिष्ठान राणा के चेहरे पर कई प्रहार किए, लेकिन वह खुद को छुड़ा नहीं पाया। तभी दुकान में मौजूद कर्मचारी और आसपास के व्यापारी शोर सुनकर वहां पहुंच गए। यह देख बाकी दो बदमाश भाग खड़े हुए। तमंचा तानने वाले बदमाश को सभी ने मिलकर काबू कर लिया। उसका तमंचा छीनकर जमकर धुलाई भी की गई। इस पूरे घटनाक्रम की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है। जिसमें दिख रहा है कि बदमाश कैसे भीतर दाखिल होते हैं और एक बदमाश के साथ गुत्थमगुत्था और दो बदमाशों के फरार होने के दृश्य भी कैमरे में कैद हुए हैं।

लूट की सूचना पाकर विकासनगर पुलिस भी मौके पर पहुंची और बदमाश को गिरफ्तार कर लिया। वहीं, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) अजय सिंह ने भी लूट की वारदात की खबर पाकर सभी नाकों को हाईअलर्ट पर रखा और खुद भी मौके पर पहुंच गए। साथ ही एसपी देहात लोकजीत सिंह, सीओ भास्कर लाल व थानाध्यक्ष राजेश शाह ने भी जांच-पड़ताल शुरू की। फरार बदमाशों को पकड़ने के लिए पुलिस ने देर रात तक चौरतफा संघन चेकिंग अभियान चलाया। बदमाशों का पीछा करते हुए पुलिस आसन बैराज के उस स्थल पर भी पहुंच गई, जहां से बदमाश बॉर्डर पार कर उत्तर प्रदेश (सहारनपुर) या हिमाचल प्रदेश (पांवटा) में दाखिल होने की फिराक में थे। पुलिस की घेराबंदी देख बदमाश फायर करने लगे। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई शुरू करते हुए फायरिंग की। इसी दौरान एनकाउंटर में एक बदमाश को पुलिस की दो गोली लगी। उसकी पहचान 25 हजार रुपये रुपये के इनामी बदमाश जहांगीर के रूप में हुई। जहांगीर सहारनपुर का रहने वाला है और उस पर विभिन्न धाराओं में 21 मुकदमे दर्ज हैं।

कुख्यात जहांगीर को पुलिस ने घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया, जबकि दूसरे बदमाश के साथ मुठभेड़ जारी थी। देर रात जारी मुठभेड़ में दूसरा फरार बदमाश भी पुलिस की गोली की चपेट में आ गया। घायल अवस्था में उसे भी पकड़ लिया गया और उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। जिसकी पहचान सुबोध उर्फ साहू के रूप में की गई है। वहीं, जिस बदमाश को ज्वेलरी शॉप में दबोच लिया गया था, उसकी पहचान सहारनपुर निवासी नवीन के रूप में की गई है।

सहारनपुर में कर चुके थे दो लूट, दून में धरे गए
एसएसपी अजय सिंह के मुताबिक ज्वेलरी शॉप में लूट करने आए बदमाश पिछले एक हफ्ते में सहारनपुर के मंडी थाना क्षेत्र में लूट की दो घटनाओं को अंजाम दे चुके थे। अब वह बड़ा हाथ मारने की नीयत से देहरादून के विकासनगर क्षेत्र में आए थे। हालांकि, इनके मंसूबों पर दून पुलिस ने पानी फेर दिया। मुठभेड़ की सूचना पर सहारनपुर की एसओजी (स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप) की टीम विकासनगर पहुंची। उन्होंने भी बदमाशों के संबंध में विभिन्न जानकारी साझा की।

एनकाउंटर से पहले फरार बदमाशों की कांबिंग के दौरान मौके पर डटे एसएसपी अजय सिंह।

मुकदमा अपराध संख्या 722 /18 धारा 392″,411 में वांछित 25000 का इनामी बदमाश जहांगीर पुत्र असगर अली निवासी कोतवाली सिटी सहारनपुर
आपराधिक इतिहास
1.मु ०अ ०स० -371/13 धारा 307 आईपीसी थाना सदर बाजार
2.मु ०अ ०स० -224/14धारा 307 आईपीसी थाना सदर बाजार
3..मु ०अ ०स० -227/14धारा 307,504,506 आईपीसी थाना सदर बाजार
4.मु ०अ ०स० -281/14धारा 25 A Act थाना सदर बाजार
5..मु ०अ ०स० -576/14धारा 392 IPC सदर बाजार
6.मु ०अ ०स० -586/14धारा 356, तरमीम 392 IPC सदर बाजार
7.मु ०अ ०स० -437/15 धारा 2/3 Gangster act सदर बाजार
8.मु ०अ ०स० -722/18धारा 392,411 IPC सदर बाजार
9..मु ०अ ०स० -743/18धारा 392,IPC सदर बाजार
10..मु ०अ ०स० -237/14धारा 392,IPC जनकपुरी
11.मु ०अ ०स० -238/14धारा 307,IPC जनकपुरी
12.मु ०अ ०स० -79/17धारा 398,401, 307,IPC जनकपुरी
13.मु ०अ ०स० -80/17धारा 25 A Act जनकपुरी
14..मु ०अ ०स० -361/14धारा 307 ipc कोतवाली नगर
15…मु ०अ ०स० -362/14धारा 35 a act कोतवाली नगर
16…मु ०अ ०स० -364/14धारा 411,414,420 कोतवाली नगर
17.मु ०अ ०स० -1/15धारा 2/3गैंगस्टर एक्ट कोतवाली नगर
18.मु ०अ ०स० 49/16धारा 3 up गुंडा एक्ट कोतवाली नगर
19.मु ०अ ०स० -90/16धारा 18/20 ndps act कोतवाली नगर
20.मु ०अ ०स० -328/17धारा 2/3 Gangster act कोतवाली नगर
21.मु ०अ ०स० -574/14धारा 356 ipc सदर बाजार

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button