हल्द्वानी में भारी उपद्रव और आगजनी, छह की मौत, दंगाइयों को देखते ही गोली मारने के आदेश
अवैध मदरसा और मजार को तोड़ने को लेकर भड़की भीड़ ने किया उपद्रव, सीएम धामी की उच्च स्तरीय बैठक

हल्द्वानी में मदरसा और नमाज स्थल तोड़ने को लेकर भीड़ के गुस्से ने हिंसक रूप ले लिया। दंगाइयों ने एक वाहन को फूंक दिया। प्रशासन और नगर निगम की टीम पर जमकर पथराव और हमला बोला गया। जिसमें एसडीएम समेत नगर निगम कर्मी चोटिल हुए हैं। नाजुक स्थिति को देखते हुए मौके पर भारी पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है। अधिकारी लगातार स्तिथि को नियंत्रण में रखने की कोशिश में जुटे हैं, लेकिन हालात बेकाबू होते जा रहे हैं।
वीडियो देखें: मुस्लिम महिलाओं ने पुलिस को घेर….
दंगाइयों ने बनभूलपुरा थाने पर भी पथराव किया। साथ ही थाने के बाहर खड़ी गाडियां फूंक दी गई हैं। पथराव में फंसी महिला पुलिसकर्मी को एक व्यक्ति ने अपने घर में शरण दी। एक मीडियाकर्मी की भी गाड़ी को आग के हवाले कर दिया है। जिसके बाद क्षेत्र में कर्फ्यू लगा दिया गया है और दंगाइयों को देखते ही गोली मारने के आदेश दिए गए हैं।

सीएम धामी ने की उच्च स्तरीय बैठक, सीएस और डीजीपी के साथ मंत्रणा